टेलीविजन कलाकार पार्थ समथान एक बार फिर विवादों में हैं. हाल ही में पार्थ पर एक लड़की ने मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था और अब इस केस में पार्थ पर POCSO एक्ट भी लगाया गया है.
POCSO एक्ट की धारा 8 और धारा 12 पार्थ पर लगाई गई है. इस केस में पहले से ही पार्थ पर IPC की धारा 354 (A) लगाई गई है. मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज है जिसमे पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया की पार्थ मोलेस्टेशन की घटना को तब से अंजाम दे रहे हैं, जब लड़की 16 साल की थी.
सास, बहू और बेटियां के साथ पार्थ ने किया लंच
फिलहाल पार्थ ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में एन्टिसिपेट्री बेल के लिए एप्लीकेशन दिया है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पार्थ ऐसी खबरों को लेकर चर्चा में हैं. 2013 में पार्थ ने टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था. उस समय खबरें आईं थी कि विकास और पार्थ गे रिलेशनशिप में थे और पार्थ ने टीवी में अपना करियर बनाने के लिए विकास को यूज किया था.