scorecardresearch
 

क्योंकि सास भी... फेम एक्टर अमन वर्मा की मां का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट

अमन वर्मा की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अमन ने एक इमोशनल नोट लिखा है. बता दें कि अमन की मां 79 साल की थीं.

Advertisement
X
अमन वर्मा
अमन वर्मा

शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर अमन वर्मा की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उनकी मां का निधन 18 अप्रैल को हुआ. अमन ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि अमन की मां 79 साल की थीं.

अमन ने लिखा इमोशनल नोट
अमन वर्मा ने लिखा- जिंदगी एक सर्कल में आती है. भारी दिल के साथ में सभी ये बताना चाहता हूं कि मेरी मां Kailash Verma हमें छोड़कर चली गई हैं. प्लीज उन्हें प्रार्थनाओं में रखिए. कोविड सिचुएशन को देखते हुए फोन और मेसेज से ही संवेदना व्यक्त करिए.  

अमन की इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री के कई सितारे विंदू दारा सिंह, डेलनाज इरानी, जसवीर कौर, शिवानी गोसाईं, श्वेता गुलाटी जैसे स्टार्स ने दुख व्यक्त किया.

अमन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई फेमस शोज में नजर आ चुके हैं. वो शांति, सीआईडी, क्योंकि सास भी कभी बहूं थी, कुमकुम, विरासत, सुजाता जैसे शोज में काम कर चुके हैं. उन्होंने शो खुलजा सिम सिम, इंडियन आइडल, इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज जैसे शोज होस्ट भी किए हैं. अमन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है. 

Advertisement

अमन ने कई फिल्मों में भी काम किया है. वो बागबान, अंदाज, कोई है, संघर्ष, जानी दुश्मन, लम्हा, देश द्रोही, तीस मार खां, दाल में कुछ काला है जैसी फिल्मों में नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement