scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Suicide Case: 'दुनिया ने आपके साथ अच्छा नहीं किया', तुनिशा की मौत से टूटा रीम शेख का दिल, क्यों मांगी माफी?

तुनिशा शर्मा की सुसाइड की खबर ने टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का दिल तोड़ दिया है. रीम तुनिशा की खास दोस्त थीं और उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं. अब तुनिशा की याद में रीम ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. रीम ने तुनिशा संग तीन थ्रोबैक फन फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा और रीम शेख
तुनिशा शर्मा और रीम शेख

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है. हर किसी का दिल भारी है और आंखें नम हैं. तुनिशा की फैमिली और करीबी दोस्त तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. तुनिशा शर्मा की याद में अब उनकी खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने इमोशनल पोस्ट लिखी है. 

रीम शेख ने तुनिशा से मांगी माफी

तुनिशा शर्मा की सुसाइड की खबर ने टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का दिल तोड़ दिया है. रीम तुनिशा की खास दोस्त थीं और उनके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं. अब तुनिशा की याद में रीम ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. रीम ने तुनिशा संग तीन थ्रोबैक फन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. दोनों का बॉन्ड देखने लायक है.

रीम ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे पता है कि दुनिया ने आपके साथ सही नहीं किया... मुझे माफ़ कर दें. मुझे उम्मीद है कि अब आपकी आत्मा को शांति मिलेगी. 

रीम की पोस्ट से साफ जाहिर है तुनिशा की मौत का उन्हें कितना गहरा सदमा लगा है. रीम की पोस्ट पर फैंस भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. 

Advertisement

तुनिशा ने क्यों किया सुसाइड?

तुनिशा शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. तुनिशा के सुसाइड करने की वजह एक्स बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप माना जा रहा है. तुनिशा की मां का कहना है कि वो शीजान की वजह से ही परेशान थीं. तुनिशा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान के खिलाफ FIR दर्ज करके उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था.

FIR कॉपी से मिली जानकारी के मुताबिक, तुनिशा अपने को-एक्टर शीजान को डेट कर रही थीं, लेकिन शीजान ने 15 दिन पहले उनसे ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वो तनाव में थीं. शीजान संग रिश्ता टूटने की वजह से परेशान होकर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दी. वहीं, बीते दिन पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया. शीजान से 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी पूछताछ की जाएगी. अब देखते हैं कि इस मामले में कौन सा नया मोड़ सामने आता है. 

दम घुटने से हुई तुनिशा की मौत

तुनिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा की मौत दम घुटने से हुई है. फांसी लगाने के बाद दम घुटने के कारण तुनिशा की मौत हुई. एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म का निशान नहीं मिला है. 

Advertisement

कौन हैं तुनिशा शर्मा?

तुनिशा ने अपना एक्टिंग करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. इतनी कम उम्र में तुनिशा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया. वो कटरीना कैफ और विद्या बालन संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. तुनिशा जिंदगी में बहुत कुछ अचीव करना चाहती थीं, लेकिन अफसोस उनके कई सपने अधूरे रह गए. तुनिशा के जाने से उनके तमाम फैंस सदमे में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement