scorecardresearch
 

'यंग लड़कियों को बड़ी उम्र के लड़कों से रोमांस...', Sofia Hayat ने मेकर्स को बताया तुनिशा के सुसाइड का जिम्मेदार, पूछा- चुप क्यों हो?

सोफिया ने तुनिशा शर्मा की सुसाइड का जिम्मेदार कास्टिंग डायरेक्टर्स और मेकर्स को ठहराया है. सोफिया का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर्स यंग लड़कियों को उनसे बड़ी उम्र के लड़कों के अपोजिट कास्ट करते हैं. सोफिया ने कहा कि उनके मुताबिक, इस केसेस में सबसे बड़े दोषी मेकर्स होते हैं.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा और सोफिया हयात
तुनिशा शर्मा और सोफिया हयात

Sofia Hayat On Tunisha Sharma Death Case:  20 साल की कम उम्र में तुनिशा शर्मा तो इस दुनिया से रुख्सत हो गईं, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. नाम और शोहरत होने के बावजूद तुनिशा शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है. अब सोफिया हयात ने तुनिशा की मौत पर चुप्पी तोड़ी है. सोफिया ने तुनिशा शर्मा की सुसाइड का जिम्मेदार कास्टिंग डायरेक्टर्स और मेकर्स को ठहराया है. 

तुनिशा की मौत से दुखी हैं सोफिया

सोफिया का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर्स यंग लड़कियों को उनसे बड़ी उम्र के लड़कों के अपोजिट कास्ट करते हैं. सोफिया ने कहा कि उनके मुताबिक, इस केसेस में सबसे बड़े दोषी मेकर्स होते हैं, जो टीवी शोज में यंग लड़कियों को बड़ी उम्र के लड़कों से रोमांस कराते हैं. 

ई टाइम्स संग बातचीत में सोफिया हयात ने कहा- ये सुनकर बहुत दुख होता है कि यंग स्टार्स रिलेशनशिप फेल होने की वजह से सुसाइड कर लेते हैं. मुझे सच में लगता है कि इस केस में मेकर्स सबसे बड़े दोषी हैं. वो इतनी छोटी उम्र की लड़कियों का इतने बड़े उम्र के लड़कों के साथ रोमांस कराते हैं. उनके अपोजिट कास्ट करते हैं. ऐसी बच्चियां जिन्होंने एक्टिंग की शुरुआत ही की होती है, जो एक्सपीरियंस नहीं हैं, वो सेट पर आसानी से लोगों की बातों में आ जाती हैं. 

Advertisement

सोफिया ने आगे कहा- इसीलिए यंग एक्ट्रेसेस अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ सेक्सुअली इन्वॉल्व हो जाती हैं, क्योंकि वो लोग उन्हें अपनी बातों में ले लेते हैं कि इंडस्ट्री में सेक्सुअल इंटीमेसी काफी नॉर्मल है. मुझे पता है, क्योंकि मेरे साथ भी प्रोड्यूसर्स ऐसा कर चुके हैं. लेकिन मैं हमेशा उन्हें दूसरे डायरेक्शन में घुमा देती थी. 

सोफिया ने मेकर्स पर उठाए सवाल

सोफिया हयात ने सवाल उठाते हुए कहा- आखिर शो के मेकर्स अब तक इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने अब तक कोई प्रॉपर स्टेटमेंट जारी क्यों नहीं किया है? 

सोफिया आगे बोलीं- आज कल पैसा बोलता है, इसलिए कंट्रोवर्शियल सुसाइड केसेस फुल इन्वेस्टिगेशन के बिना ही बंद हो जाते हैं. सीनियर पोजिशन के लोग पुलिस को पैसे देकर केस को बंद करवा देते हैं. क्या भविष्य में ऐसा होने से रोकने के लिए स्टार्स आगे आ सकते हैं? सोफिया ने कहा कि वो यह देखकर हैरान हैं कि भारत में कैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पवित्र माना जाता है और निर्माताओं को 'भगवान' का दर्जा दिया जाता है. सोफिया हयात के इस बयान के बारे में आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement