टीवी शो 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर आत्महत्या कर ली. आज भी कुछ लोगों के लिए इस खबर को सच मानना मुमकिन नहीं हो पा रहा है. शो 'अलीबाबा' पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा. हालांकि, अबतक टीवी पर बैकअप में रखे एपिसोड्स को प्रसारित किया गया, लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स जल्द ही शो को एक नया मोड़ देंगे. मेकर्स ने शो का ट्रैक पूरी तरह से बदलने का विचार किया है.
तुनिशा को कोई नहीं करेगा रिप्लेस
तुनिशा शर्मा और शीजान खान शो के लीड एक्टर्स थे. तुनिशा के सुसाइड मामले में शीजान अभी पुलिस कस्टडी में हैं, ऐसे में शो के आगे के एपिसोड्स कैसे शूट हों, यह मुश्किल हो रहा है. मेकर्स स्टोरीलाइन को भी अचानक से खत्म नहीं कर सकते. ऐसे में उन्होंने कुछ टीम के लोगों के साथ शो के आखिरी एपिसोड्स शूट किए हैं. शो तो आगे बढ़ेगा, लेकिन तुनिशा शर्मा के किरदार को कोई रिप्लेस नहीं करेगा, ऐसा मेकर्स का कहना है. ई-टाइम्स को चैनल के ऑफीशियल्स ने बताया है कि 'अलीबाबा' शो खत्म नहीं होगा. बाकी के किरदारों पर फोकस करते हुए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो नए एक्टर्स को शो के साथ जोड़ा जा सकता है.
मेकर्स ढूंढ रहे नई एक्ट्रेस
शो के मेकर्स नए एक्टर्स ढूंढ रहे हैं, लेकिन तुनिशा को कोई रिप्लेस नहीं करेगा, ऐसी खबरें आ रही हैं. किसी दूसरी एक्ट्रेस को मेकर्स साइन करेंगे, लेकिन उनका किरदार अलग होगा. खबरें हैं कि अभिषेक निगम, शीजान खान को रिप्लेस जरूर कर सकते हैं. हालांकि, अभिषेक या फिर टीम की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. हालांकि, अभिषेक की मम्मी ने कहा है कि उनका बेटा शो का हिस्सा नहीं है. अभी शो की शूटिंग एक दूसरे सेट पर हो रही है जो पहले वाले सेट से तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है.
तुनिशा का था शीजान संग अफेयर
20 साल की तुनिशा, को-स्टार शीजान खान संग रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए. आज शीजान पुलिस की कस्टडी में है. तुनिशा की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने शीजान की वजह से यह कदम उठाया है. शीजान ने तुनिशा को चीट किया और ब्रेकअप का उसपर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ा था.
वहीं, शीजान के परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि दोनों के बीच ब्रकेअप आपसी सहमति से हुआ था. तुनिशा, अपने परिवार से ज्यादा शीजान के परिवार से क्लोज थी. तुनिशा की मम्मी उन्हें जबरदस्ती काम करने के लिए फोर्स करती थीं. तुनिशा कभी एक्टिंग की दुनिया में काम करना ही नहीं चाहती थीं. हालांकि, अबतक शीजान के परिवार के इस स्टेटमेंट पर कोई भी जांच आगे नहीं बढ़ी है.