'बिग बॉस' के सीजन 10 में स्वामी ओम जी महाराज एक ऐसे शख्स हैं जो हर हफ्ते किसी न किसी को परेशान करते हैं या फिर खुद को किसी सी परेशानी में डाल लेते हैं.
Bigg Boss 10: रोहन को ढूढंते हुए स्वामी ओम ने तोड़ा बाथरुम का दरवाजा
आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में स्वामी ओम और लोपामुद्रा के बीच घमासान होने वाला है. कलर्स के टविटर हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो अपलोड हुआ जिसमें लोपा और स्वामी के बीच लड़ाई चल रही है. लोपा ने तो स्वामी ओम को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दे डाली.
इन दोनों की बात को सुनकर रोहन मेहरा का गुस्सा भी भड़क उठा. रोहन ने कहा कि वह इस घर से वैसे ही बाहर जाना चाहते हैं और अगर जाना ही है तो वह स्वामी ओमजी महाराज को पीटकर जाना चाहते हैं..@lopa9999 & #OmSwami hit the road of rage on #BB10 tonight due to Swami's endless banter! pic.twitter.com/5PSMZw9EnQ
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2016
कलर्स पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में आम आदमी का नया कॉन्सेप्ट लाया गया था. इस बार के सीजन में पहले सारे आम चेहरे लाए गए थे लेकिन बाद में इसमें टीवी के कुछ एक्टर्स की एंट्री कराई गई थी.