टॉप रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस हर साल उस पल का इंतजार करते हैं, जब सलमान खान दबंग अंदाज से साथ टीवी पर लौटते हैं. शो का अंजाम भले ही जो हो, लेकिन सलमान की मेजबानी के फैंस कायल रहते हैं. मेकर्स की हर नए सीजन के साथ शो को बेहतर बनाने की कोशिश होती है.
मेकर्स के फैसलों पर उठे सवाल
लेकिन कई मरतबा ऐसा हुआ है जब मेकर्स के फैसलों ने उनपर ही बैकफायर किया है. मतलब शो में वो ऐसी चाबी घुमाते हैं कि दांव उल्टा पड़ जाता है. सीजन 18 में एक बार फिर ऐसा होता दिख रहा है. वैसे भी सीजन 18 फ्लॉप शो की कगार पर है. उसपर सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं मेकर्स के कुछ गलत फैसले, जिसने खिलाड़ियों की पोल खोलकर उनका गेम खराब किया.
बिग बॉस के निशाने पर करणवीर
जहां किसी एक खिलाड़ी का हाइप बनाने, उसे बड़ा दिखाने के चक्कर ने मेकर्स ने दूसरे को डाउन कर दिया. सीजन 18 में ऐसा करणवीर मेहरा संग होता दिख रहा है. खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर वो इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. क्योंकि मार्केट में उनका बज पहले से था, तो करणवीर ने सोचा इस सफलता को और भुनाया जाए. बिग बॉस में शुरुआत में वो अच्छा कर रहे थे. फैंस के बीच अपने वन लाइनर्स से ट्रेंड भी हुए. लेकिन बैक टू बैक हर वीकेंड का वार में उन्हें टारगेट किया.
करण ने खोया प्लॉट
बीते वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने उनकी क्लास लगाई. रवि किशन ने मस्ती में उनपर तंज कसा. सलमान खान ने भी करण को बैकफुट पर खेलने और लड़ाइयों का मजा लेने के लिए डांटा. वहीं विवियन जो कि शो में खास नहीं कर रहे थे उन्हें कुछ नहीं कहा गया. लगातार सवाल उठने की वजह से करण का मोराल इतना डाउन हो गया है कि अब वो लॉस्ट हैं. अपने फैसलों पर कंफ्यूज दिख रहे हैं. गेम में गलत जा रहे हैं. कैलकुलेटिव होकर खेलते दिख रहे हैं. करण के फैंस ये देखकर निराश हैं.
विक्की जैन का भी हुआ था यही हाल
उनका कहना है मेकर्स विवियन को किंगमेकर बनाने के लिए, शो जिताने के लिए करण की नीचा गिरा रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं जब बिग बॉस ने अच्छे खिलाड़ी को अपनी उम्मीदों के बोझ तले गलत ट्रैक पर भेजा हो. सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी को विनर मैटिरियल दिखाने के लिए विक्की जैन को साइडलाइन किया. हर वीकेंड का वार में उनके गेम को एक्सपोज किया. ताकि उनकी स्ट्रैटिजी फेल हो. विक्की को लोग मास्टरमाइंड बुलाने लगे थे. पर बिग बॉस ने बनने नहीं दिया.
अब मेकर्स ने ये सब जानबूझकर किया या किसी दूसरे मकसद से, इसका जवाब वो ही दे सकते हैं. पर फैंस का मानना है हर खिलाड़ी को उसके हिसाब से खेलने का मौका दिया जाए, चाहे वो बैकफुट पर खेंले या सामने से... कम से कम शो को कुछ कंटेंट तो मिलेगा. आपकी क्या राय है?