scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: राजू श्रीवास्तव से कॉमेडियन बनने की प्रेरणा लेते थे जाकिर खान, पहली परफॉरमेंस से निकाले गए थे बाहर

इस वीकेंड जाकिर खान, अनुभव बस्सी, कुशा कपिला और अभिषेक उपमन्यु, कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. इस दौरान जाकिर खान अपने करियर के बारे में बात करते दिखेंगे. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें उनकी पहली स्टेज परफॉरमेंस से 2 मिनट के बाद ही हटा दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने राजू श्रीवास्तव से प्रेरणा लेने की बात भी बताई.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक उपमन्यु, कुशा कपिला, जाकिर खान, कपिल शर्मा और अनुभव बस्सी
अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक उपमन्यु, कुशा कपिला, जाकिर खान, कपिल शर्मा और अनुभव बस्सी

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के साल के आखिरी एपिसोड में ढेरों स्टैंड अप कॉमेडियन शिरकत करने वाले हैं. इस वीकेंड जाकिर खान, अनुभव बस्सी, कुशा कपिला और अभिषेक उपमन्यु मेहमान के तौर पर कपिल के शो में नजर आएंगे. इस दौरान सभी अपने करियर के बारे में बात करते दिखेंगे. इस बीच जाकिर खान ने बताया कि कैसे उन्हें उनकी पहली स्टेज से परफॉरमेंस 2 मिनट के बाद ही हटा दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने राजू श्रीवास्तव से प्रेरणा लेने की बात भी बताई.

जब जाकिर को स्टेज से उतारा

'द कपिल शर्मा शो' के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में जाकिर खान ने बताते हैं, 'जब मैं पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करने गया था, मुझे स्टेज से 2 मिनट में उतार दिया गया था. अपने परिवार और दोस्तों के सामने आप फनी हो सकते हो, क्योंकि उन्हें आपके जोक्स के पीछे की कहानी पता है, लेकिन अगर आपको पूरी तरह से अनजान जनता के सामने परफॉर्म करना पड़े, तो कहानी सुनाना और उन्हें हंसाना बहुत बड़ा टास्क बन जाता है. एक सच्चा कॉमेडियन ही ऐसा कर सकता है.'

राजू श्रीवास्तव से लेते थे प्रेरणा

इसके अलावा जाकिर खान ने बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से प्रेरणा ली थी. वो कहते हैं, 'मेरे बचपन में हम राजू भाई, जॉनी भाई और दूसरे कॉमेडियंस की सीडी खरीदा करते थे. मैं उन्हें देखा करता था. फिर मेरे स्कूल के दिनों में लाफ्टर चैलेंज की शुरुआत हुई और फिर मेरे दोस्तों ने एक दूसरे की टांग खींचनी शुरू कर दी कि जाओ शो में हिस्सा लो. मैं उस शो को रोज देखा करता था और सोचता था कि उन कॉमेडियन की तरह शो में परफॉर्म करने में कैसा महसूस होता होगा. शो को देखने में लगता था कि ये बहुत आसान है, लेकिन बाद में जब मैंने असल जिंदगी में ये किया तो मुझे समझ आया कि ये कितना मुश्किल है.'

Advertisement

जाकिर खान को 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन' कॉम्पिटिशन जीतने के बाद पहचान मिली थी. इसके बाद उन्हें AIB के स्टेज शो में भी देखा गया. बाद में जाकिर ने अपने तीन कॉमेडी स्पेशल- हक से सिंगल, कक्षा ग्यारहवी और तथास्तु रिलीज किए. इसके अलावा उन्हें अमेजन की वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' में भी देखा गया था. कॉमेडियन होने के साथ-साथ जाकिर खान, एक कवि और लेखक भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement