टीवी की दुनिया का 'द कपिल शर्मा शो' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है. कुछ हफ्ते पहले ही कपिल शर्मा और उनकी टीम नए सीजन के साथ वापस आए हैं. दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं और उनका दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. इस हफ्ते चापसी पन्नू को अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया. वह अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के प्रमोशन के लिए यहां आई थीं. इनके साथ सुप्रिया पाठक, प्रियांशु और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए थे.
तापसी ने किया था रिएक्ट
शो के एक हिस्सा में स्टार्स को यूजर्स द्वारा किए गए कॉमेंट्स दिखाए जाते हैं. ऐसे में तापसी पन्नू को उनकी तस्वीरें दिखाते हुए कॉमेंट्स दिखाए गए, जिसमें से एक कॉमेंट में लिखा था, "लगता है इनकम टैक्स वालों को कुछ नहीं मिला. इसलिए खड़ी-खड़ी मुस्कुरा रही है." यह कॉमेंट पढ़ने के बाद तापसी पन्नू अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और बोलीं- वाह, यह तो बड़ा अच्छा लिखा है.
बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में फैन्टम प्रोडक्शन हाउस को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रैड मारी थी. इन्होंने मुंबई और पुणे में मौजूद 30 जगहों पर छापेमारी की थी. तापसी पन्नू के घर और दफ्तर के अलावा अनुराग कश्यप समेत रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप सीईओ शिबाशीश सरकार के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी. उस समय रिपोर्ट्स आई थीं कि तापसी पन्नू के पास से पांच करोड़ रुपये मिले हैं जो घर में थे.
तापसी पन्नू की कपिल शर्मा ने खींची टांग, बोले- बहुत स्पोर्ट्स फिल्में कर रही हो
इस बात पर तापसी पन्नू ने कहा था कि मुझे नहीं पता मुझे पांच करोड़ रुपये कौन दे रहा है, जबकि मैंने तो अनकम टैक्स वालों के सारे सवालों के जवाब एकदम तरीके से दिए हैं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अगर कुछ भी गलत होगा तो वह अपने आप सामने आ जाएगा. वह किसी से भी कुछ नहीं छिपाएंगी. बता दें कि तापसी पन्नू अक्सर अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं.