scorecardresearch
 

क्या OTT प्लेटफॉर्म पर आएगा कपिल शर्मा शो का नया सीजन? कीकू शारदा ने किया रिएक्ट

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल का शो सोनी लिव एप पर आ सकता है. हालांकि, इस तरह की खबरों पर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement
X
कपिल और कीकू
कपिल और कीकू

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. वो अपने दोनों बच्चों को समय दे रहे हैं. अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए ही उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और उनका प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो ऑफएयर हो गया. हालांकि, खबरें थी कि शो नए सीजन के साथ जल्द वापसी करेगा. इसी सब के बीच खबरें आई कि कपिल के शो का नया सीजन टीवी पर नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. अब इन खबरों पर कीकू शारदा ने रिएक्ट किया है.

क्या ओटीटी पर आएगा कपिल का शो?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कीकू ने कहा- ऐसा नहीं है. मैं खुद ये सुनकर हैरत में पड़ गया हूं. मुझे अभी तक इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. जब से शो ऑफ एयर हुआ है तब से मैं चैनल से संपर्क में हूं. 
 
मालूम हो कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल का शो सोनी लिव एप पर आ सकता है. हालांकि, इस तरह की खबरों पर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

बता दें कि 1 फरवरी को कपिल शर्मा बेटे के पिता बने हैं. कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ये जानकारी फैंस के साथ साझा की थी. कपिल ने लिखा था- नमस्कार... भगवान की कृपा से मैं बेटे का पिता बन गया हूं. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.

Advertisement

इससे पहले कपिल शर्मा एक बेटी के पिता हैं. उनकी बेटी का नाम अनायरा है. अनायरा सोशल मीडिया स्टार है. कपिल अक्सर बेटी के वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement