टीवी के चमकते सितारे रहे रजत टोकस आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही फीमेल फैंस के दिलों में बसे रजत टोकस के बारे में बहुत सी बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे. आइए हम बताते हैं.
रजत टोकस का जन्म 19 जुलाई 1991 को हुआ था. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता का नाम प्रमिला और रामनवीर टोकस है. रजत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1999 से 2005 तक काम किया. इस बीच वह जादुई चिराग, मेरे दोस्त, अभिव्यक्ति, साईं बाबा जैसे शोज में नजर आए. इसके बाद उन्होंने धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान सीरियल में काम किया और इंडस्ट्री में पहचान पाई.
सागर आर्ट्स के इस शो में रजत टोकस ने जबरदस्त काम करके दिखाया था. यही शो था जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दी और बाद में फैंस फॉलोइंग दी. रजत का काम दर्शकों को इतना पसंद आया था कि सीरियल में उनके हिस्से को फिल्म में कन्वर्ट कर उसे टीवी पर दिखाया जाने लगा था.
इसके बाद रजत को धरम वीर, तेरे लिए, बंदिनी और केशव पंडित में देखा गया. लेकिन उनके सितारे एक बार फिर सीरियल जोधा अकबर की वजह से चमके. इस सीरियल में उन्होंने मुगल शासक अकबर के किरदार को निभाया था. इस सीरियल को आज भी याद किया जाता है.
शो पृथ्वीराज चौहान और जोधा अकबर में अपने काम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले. इसमें बेस्ट लीड रोल, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, मोस्ट एंटरटेनिंग टेलीविजन एक्टर, बेस्ट एक्टर इन लीड रोल, धरती का सितारा आदि शामिल थे.
जोधा अकबर के बाद रजत टोकस का अलग ही रूप फैंस को देखने के लिए मिला. रजत टोकस सीरियल नागिन में नजर आए और अपने रोल के लिए उन्होंने बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जिसके बाद उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. रजत की तस्वीरें उस समय खूब वायरल हुई थीं.
रजत टोकस ने साल 2015 में सृष्टि नय्यर से शादी कर ली थी. सृष्टि थिएटर एक्टर हैं. सृष्टि और रजत लंबे समय से डेट कर रहे थे. दोनों की शादी एक रॉयल सेरेमनी में उदयपुर में हुई थी. रजत और सृष्टि अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं.
2019 के बाद रजत टोकस का कोई शो नहीं आया है. वह कुछ समय से सोशल मीडिया से भी गायब थे. हालांकि अब कई वीडियो में अपने फैंस के जवाब दिए हैं. रजत ने बताया है कि वह इन दिनों क्या कर रहे हैं और कहां हैं.