टीवी के सबसे एंटरटेनिंग कॉमेडी शो में से एक द कपिल शर्मा शो में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहता है. शो के इस सीजन में अब तक कई सारे कंटेस्टेंट्स शामिल हो चुके हैं. अब शो में एक दूसरे पॉपुलर रियलिटी शो के जजेस शिरकत करने जा रहे हैं. कपिल के शो में इंडियाज बेस्ट डांसर के जज गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस शामिल होंगे. इस दौरान का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टेरेंस अपने करियर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वे आमिर खान की फिल्म लगान से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर करेंगे.
जब डांस सिखाने से पहले टेरेंस ने खुद सीखा था डांस
दरअसल लगान फिल्म में टेरेंस कोरियोग्राफर थे. इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर रीना दत्ता से कहा कि उन्हें वॉल्ट्ज डांस सिखाना होगा. अब टेरेंस के लिए मुश्किल परिस्थिति ये आ गई कि उन्हें ये डांस नहीं आता था. ऐसे में सिद्धार्थ रॉय कपूर की मां सलोनी ने टेरेंस को वॉल्ट्ज डांस सिखाया. इसे ठीक तरह से सीखने के बाद टेरेंस ने इसे आमिर खान और फिल्म की अन्य कास्ट को सिखाया. टेरेंस इसे अपने करियर की शुरुआत की बड़ी अचीवमेंट मानते हैं और बता दें कि वॉल्ट्ज डांस एक पारंपरिक अंग्रेजी डांस है.
25 साल की उम्र में आमिर को टेरेंस ने सिखाया था डांस
इसी दौरान उनसे पूछा गया कि वे उस वक्त कितने साल के थे जब उन्होंने आमिर खान को डांस सिखाया था. कोरियोग्राफर ने बताया कि वे सिर्फ 25 साल के थे. बता दें कि कुछ समय पहले ही लगान फिल्म ने 20 साल पूरे किए हैं. फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड थी और इसका निर्माण आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता ने किया था. फिल्म में आमिर के अपोजिट ग्रेसी सिंह नजर आई थीं.
महिला विरोधी बॉलीवुड के डायलॉग्स, मुंबई पुलिस ने दबंग स्टाइल में लगाई क्लास
ये स्टार्स हुए शामिल
वहीं कपिल शर्मा शो की बात करें तो शो की एंटरटेनिंग कास्ट फैंस का मनोरंजन हमेशा करती रहती है. वहीं मेहमान के तौर पर देखा जाए तो अब तक शो में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, मोहम्मद कैफ, विरेंद्र सहवाग, अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आए हैं.