scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan संग Sameera Reddy की डेट नाइट, पूछा आप मुझसे शादी करेंगे?

अपने वीडियो में समीरा रेड्डी ने फैंस को सरप्राइज करते हुए बताया कि वे अमिताभ बच्चन संग डेट नाइट पर जा रही हैं. इसके बाद वे टेबल पर बैठती हैं और उनके सामने एलेक्सा डिवास रखा होता है. समीरा रेड्डी अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि वे कैसे हैं. उनका फेवरेट खाना क्या है. इसके बाद समीरा उनसे पूछती हैं कि क्या वे उनसे शादी करेंगे?

Advertisement
X
समीरा रेड्डी, अमिताभ बच्चन
समीरा रेड्डी, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बी संग डेट नाइट पर गईं समीरा रेड्डी
  • शेयर किया प्रमोशनल वीडियो
  • बिग बी को समीरा ने शादी के लिए किया प्रपोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग डेट पर जा रही हैं. इस दौरान समीरा रेड्डी ने बिग बी से पूछा कि क्या वे उनसे शादी करेंगे? जानते हैं क्या है समीरा रेड्डी के डेट नाइट की सच्चाई?

बिग बी संगे डेट नाइट पर गईं समीरा रेड्डी, जानें सच
दरअसल ये एक प्रमोशनल वीडियो है. अमेजन एलेक्सा ने पहला भारतीय सेलेब्रिटी वॉइस फीचर इंट्रोड्यूस किया है. इससे एलेक्सा यूजर्स अब अमिताभ बच्चन की आवाज में अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं. अब आपकी एक आवाज पर अमिताभ बच्चन आपके सामने हाजिर हो जाएंगे. इसी प्रोडक्ट को समीरा रेड्डी ने प्रमोट किया है. 

प्रेग्नेंसी की वजह से नेहा धूपिया ने गंवाए कई प्रोजेक्ट्स, पति अंगद बेदी ने किया रिएक्ट
 

अपने वीडियो में समीरा रेड्डी ने फैंस को सरप्राइज करते हुए बताया कि वे अमिताभ बच्चन संग डेट नाइट पर जा रही हैं. इसके बाद वे टेबल पर बैठती हैं और उनके सामने एलेक्सा डिवास रखा होता है. समीरा रेड्डी अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि वे कैसे हैं. उनका फेवरेट खाना क्या है. इसके बाद समीरा उनसे पूछती हैं कि क्या वे उनसे शादी करेंगे? समीरा अमित जी से सिलसिला का गाना प्ले करने को कहती हैं. समीरा ने बताया कि अगर वे भी अमिताभ बच्चन से बात करना चाहते हैं तो ये डिवाइस खरीद सकते हैं.

Advertisement

KBC 13: पुराने कपड़े से पोछा लगाया है? प्रतीक गांधी का सवाल सुन क्या बोले अमिताभ बच्चन
 

इस डिवाइस पर अमिताभ बच्चन के गाने, कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स जैसी कई चीजें सुन सकते हैं. बात करें समीरा रेड्डी की तो वे ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं. अपने बच्चों और पति संग समीरा रेड्डी फैमिली टाइम को काफी एंजॉय करती हैं. समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने बच्चों और पति संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. समीरा को बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिल सकी थी. हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. समीरा रेड्डी चाहे ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हों लेकिन वे फैंस के संपर्क में बनी रहती हैं.


 

Advertisement
Advertisement