scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में करीब आने लगे हैं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? एक दूसरे से कही दिल की बात

बीते दिन के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश रात के समय एक दूसरे से अपने दिल की बात करते हुए नजर आए. तेजस्वी करण से कहती हैं- 'मैं कुछ दिनों से आपसे दूरी महसूस कर रही हूं. आपसे बातचीत करना या आपको अप्रोच करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यह बात कई बार काफी परेशान भी करती है. हमने कभी एक दूसरे से ऐसे बात नहीं की. मुझे लगता है कि यह पहली बार है, जब हमारी फुटेज दिखेगी. जब आपने कहा हमारी वाइब्स मैच होती हैं तो हम बात कर सकते हैं. यह अच्छा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.' 

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी को पसंद करते हैं करण
  • करण से खुद को दूर महसूस कर रहीं तेजस्वी
  • करण-तेजस्वी ने कही दिल की बात

बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदलते हुए नजर आते हैं. शो में एक साथ रहते-रहते कई कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को लाइक करने लगते हैं. अब शो देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस में एक नई लव स्टोरी जल्द ही फैंस को देखने को मिल सकती है. 

करीब आ रहे तेजस्वी-करण?

दरअसल, बीते दिन के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश रात के समय एक दूसरे से अपने दिल की बात करते हुए नजर आए. तेजस्वी करण से कहती हैं- 'मैं कुछ दिनों से आपसे दूरी महसूस कर रही हूं. आपसे बातचीत करना या आपको अप्रोच करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यह बात कई बार काफी परेशान भी करती है. हमने कभी एक दूसरे से ऐसे बात नहीं की. मुझे लगता है कि यह पहली बार है, जब हमारी फुटेज दिखेगी. जब आपने कहा हमारी वाइब्स मैच होती हैं तो हम बात कर सकते हैं. यह अच्छा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.' 

तेजस्वी की बातों पर करण ने दिया ऐसा रिएक्शन
करण भी तेजस्वी की बातों से सहमत दिखाई दिए. करण कहते हैं- 'मुझे भी तुम अच्छी लगती हो. जब तुम मुख्य घर में गई तो मैं खुश नहीं था. मैं चेहरे भी बना रहा था. मुझे यह कहने में काफी समय लगा कि तेजू मैं तुम्हें सच में काफी मिस कर रहा हूं. ऐसा हो सकता है कि हमने कभी बात नहीं की हो. लेकिन मुझे अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने में मुश्किल होती है.' 

Advertisement

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर? 

तेजस्वी करण से शिकायत भी करती हैं कि जब वो अपसेट होती है तो करण कुछ नहीं करते हैं. इसपर करण ने कहा- जब भी कोई हंगामा होता है तो मैं हमेशा चेक करता हूं कि तुम ठीक हो या नहीं. इसलिए मैं आपको यह बता रहा हूं कि मुझे अधिकार दिए जाने होते हैं. लेकिन अब आप जानती हो तो मैं हमेशा आपके सपोर्ट में खड़ा रहूंगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

शो के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं तेजस्वी-करण
बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी बिग बॉस 15 के दो स्ट्रॉन्ग दावेदार हैं. दोनों की बातचीत से लग रहा है कि घर में एक और लव स्टोरी जल्द ही देखने को मिल सकती है. तेजस्वी और करण की दोस्ती अब प्यार में बदलेगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

 

Advertisement
Advertisement