रणवीर सिंह जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने वाले हैं. अपने एनर्जी भरे अंदाज में रणवीर सिंह, द बिग पिक्चर नाम के शो को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. अब नए प्रोमो में खुद रणवीर सिंह सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में रणवीर सिंह अपनी फिल्मों से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.
रणवीर ने दिया सवालों का जवाब
प्रोमो के वीडियो में रणवीर सिंह तस्वीरों का खेल खेलते नजर आ रहे हैं. करण जौहर, संजय लीला भंसाली, फिल्म राम लीला और अन्य के बारे में सवाल किए जाते हैं. ऐसे में रणवीर सवालों के जवाब तो देते ही हैं, साथ ही फिल्म और सीन से जुड़े किस्से भी सुना रहे हैं.
कंटेस्टेंट को रणवीर ने पहनाए जूते
इससे पहले शो से जुड़े कुछ और प्रोमो सामने आ चुके हैं. इन प्रोमो में रणवीर सिंह एक महिला कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में रणवीर ने कंटेस्टेंट को जूते गिफ्ट किए और साथ ही उन्हें पहनाए भी. तो वहीं दूसरे वीडियो में रणवीर महिला कंटेस्टेंट के साथ चाय डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह का शो द बिग पिक्चर, 16 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है. इस शो का प्रमोशन करने के लिए रणवीर सिंह, सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंचे थे. रणवीर ने शो के लॉन्च इवेंट पर बताया था कि इसको लेकर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से भी उन्हें टिप्स मिली हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं.