रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी फैन को जितनी पसंद है, उतनी ही दोनों की साझेदारी और एक दूसरे के सपोर्ट करने की बात को पसंद किया जाता है. यह जोड़ी शुरुआत से ही एक दूसरे के अच्छे और बुरे समय में एक दूसरे के साथ खड़ी रही है. अब रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे दीपिका पादुकोण उनके काम में भी उनकी मदद करती हैं.
दीपिका देती हैं रणवीर को टिप्स
रणवीर सिंह जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने वाले हैं. वह क्विज शो 'द बिग पिक्चर' लेकर आ रहे हैं. ऐसे में शो के लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि क्या पत्नी दीपिका उन्हें कोई सलाह देती हैं और इस शो को लेकर दीपिका का रिएक्शन क्या था. रणवीर ने कहा, 'दीपिका के पास हमेशा मेरे लिए आलोचना होती है, जिसे मैं सकारात्मकता के साथ लेता हूं. मैंने उन्हें अपने मॉक सेशन दिखाए थे. उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दीं और अच्छे पॉइंट्स उठाए. मैंने उन पॉइंट्स को नोट किया और उनपर काम कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि मेरे पास एक चतुर पत्नी है, जो अपनी आलोचना से मेरे काम को बेहतर बनाने में मदद करती है.'
डायमंड ईयररिंग-गले में लॉकेट पहनकर जिम में वर्कआउट करते दिखे Ranveer Singh, बॉडी देख फैंस इंप्रेस
शो हुआ हिट तो खरीदेंगे फार्महाउस
रणवीर सिंह ने यह भी बताया कि वह और दीपिका अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत करते हैं और वह दीपिका की राय पाकर खुश होते हैं. उन्होंने कहा, 'हम एकसार एक दूसरे के काम को लेकर विचार विमर्श करते हैं. मैं खुश हूं कि मुझे आर्ट्स के बारे में, परफॉरमेंस के बारे में और इन सभी (द बिग पिक्चर के विजुअल की तरफ इशारा करते हुए) के बारे में मालूम है. दीपिका ने मुझे कुछ टिप्स दी हैं और मैं उनपर काम कर रहा हूं. उम्मीद है कि उनके सपोर्ट के साथ मैं सभी को खुश करने में कामयाब रहूंगा.'
अलीबाग में बना रहे दीपिका-रणवीर नया आशियाना, डिजाइनर ने शेयर की फोटो
इस इवेंट में रणवीर सिंह ने कहा कि उनके लिए बिग पिक्चर का मतलब अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बड़ा घर है. रणवीर के मुताबिक, अगर उनका शो अच्छा चला और उसने टीआरपी चार्ट में जगह बनाई तो वह पनवेल में फार्महाउस खरीदना पसंद करेंगे. बता दें कि रणवीर सिंह का शो 'द बिग पिक्चर' 16 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर आएगा.