scorecardresearch
 

Varun Dhawan ने Tejasswi Prakash को बनाया भाभी, क्या 'देवर' की ये बात मानेंगी एक्ट्रेस?

वरुण, करण की तारीफ करते हुए अनिल कपूर से कहते हैं कि ये बहुत अच्छे बायफ्रेंड हैं. इसके बाद वरुण, करण से कहते हैं कि अब तो आपको तेजस्वी शादी करनी ही पड़ेगी. वरुण की बात सुनने के बाद करण शरमाते हुए कहने लगते हैं मैं तैयार हूं, तेजस्वी से पूछो आप.

Advertisement
X
वरुण धवन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
वरुण धवन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस दीवाने के मंच पर वरुण
  • 24 जून को रिलीज हो रही है जुग जुग जियो

इन दिनों वरुण धवन ( Varun Dhawan) अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस हफ्ते फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर भी पहुंचने वाली है.  डांस दीवाने जूनियर्स के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें वरुण धवन शो के होस्ट करण कुंद्रा संग मस्ती करते दिखने वाले हैं. 

वरुण ने तेजस्वी से पूछा सवाल 
कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डांस दीवाने जूनियर्स का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में वरुण और कियारा आडवाणी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. मस्ती-मजाक का सिलसिला चालू था. इस दौरान वरुण, करण की तारीफ करते हुए अनिल कपूर से कहते हैं कि ये बहुत अच्छे बायफ्रेंड हैं. इसके बाद वरुण, करण से कहते हैं कि अब तो आपको तेजस्वी शादी करनी ही पड़ेगी. वरुण की बात सुनने के बाद करण शरमाते हुए कहने लगते हैं मैं तैयारी हूं, तेजस्वी से पूछो आप.

इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर पर चला Urfi Javed का जादू, तारीफ में कही ये बात

करण कुंद्रा के मन की बात जानने के बाद वरुण नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी को भाभी कह देते हैं और पूछते हैं कि क्या वो करण संग जुग जुग जीना चाहती हैं. वरुण धवन ने तो करण कुंद्रा के लिये तेजस्वी से शादी की बात पूछ डाली. अब देखते हैं कि तेजस्वी इस प्रपोजल का जवाब कैसे देती हैं. या देती भी हैं या नहीं. 

Advertisement

Actresses Who Battled Cancer: इन डेरिंग एक्ट्रेसेस के आगे हार गया कैंसर, कॉन्फिडेंटली दिखाए निशान

करण और तेजस्वी की शादी से आगे बढ़ते हुए थोड़ी बात फिल्म की भी कर लेते हैं. अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को रिलीज होने को तैयार है. फिल्म की कहानी मैरिड लाइफ और उसमें आने वाली दिक्कतों पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर और गाने तो पहले से ही हिट हैं. अब देखते हैं कि फिल्म रिलीज होने पर क्या कमाल करती है. 

 

Advertisement
Advertisement