scorecardresearch
 

'तारक मेहता...' के जेठालाल से मिलने घर से भागे दो बच्चे

अपने पसंदीदा स‍ितारों से मिलने के लिए फैंस अक्सर सपनों के शहर मुंबई आते हैं. स‍ितारों से मिलना मुमक‍िन नहीं हो सके तो स‍ितारों की झलक पाकर ही खुश हो जाते हैं. हाल ही में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल से मिलने के लिए दो बच्चों ने प्लान बनाया.

Advertisement
X
 तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

अपने पसंदीदा स‍ितारों से मिलने के लिए फैंस अक्सर सपनों के शहर मुंबई आते हैं. स‍ितारों से मिलना मुमक‍िन नहीं हो सके तो उनकी एक झलक पाकर ही खुश हो जाते हैं. हाल ही में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल से मिलने के लिए दो बच्चों ने प्लान बनाया.

स्पॉबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 14 और 13 साल के दो बच्चे घर पर खबर किए बिना राजस्थान से मुंबई रवाना हो गए. राजस्थान से मुंबई का सफर दोनों बच्चों ने बस से तय किया. सुरक्ष‍ित मुंबई पहुंचकर दोनों ने मुंबई के पवई पहुंचकर आस-पास के लोगों से जेठालाल के घर का पता पूछना शुरू कर दिया. एक शख्स ने दोनों बच्चों की बॉडी लैंग्वेंज देखने के बाद पुल‍िस को इस बात की खबर की. मौके पर पुल‍िस ने पहुंचकर दोनों बच्चों से पूछताछ कि तो सारा मामला सामने आया.

Advertisement

बेटी के साथ 'दयाबेन' की पहली तस्वीर, किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

8वीं और छठी क्लास में पढ़ने वाले दोनों बच्चों ने पुल‍िस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो रोजाना देखते हैं. उन्हें इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले द‍िलीप जोशी बहुत पसंद हैं. उनसे मिलने के लिए ही वो मुंबई घरवालों को बिना बताए भागकर आए हैं. फिलहाल पुल‍िस बच्चों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोश‍िश कर रही है.

Advertisement
Advertisement