scorecardresearch
 

नए तारक मेहता का गोकुलधाम में हुआ स्वागत, मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा पर कही ये बात

नए तारक मेहता बनकर एक्टर सचिन श्रॉफ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले हैं. आज यानी 13 सितंबर को रात के एपिसोड में सचिन श्रॉफ की झलक देखने को मिलेगी. शो के मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शक सचिन को नए तारक मेहता के रूप में अपनाएंगे.

Advertisement
X
नए तारक मेहता, सचिन श्रॉफ
नए तारक मेहता, सचिन श्रॉफ

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए गुडन्यूज आई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शो में नए तारक मेहता, सचिन श्रॉफ बने नजर आएंगे. आखिरकार सचिन श्रॉफ ने पुराने तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस कर ही दिया है. शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सचिन श्रॉफ का न्यू तारक मेहता लुक बखूबी देखा जा सकता है. लाल शर्ट, ब्लू जैकेट और बेज कलर की पैंट में सचिन श्रॉफ, बाबूजी, आत्माराम भिड़े और पोपटलाल संग खड़े नजर आ रहे हैं. सचिन श्रॉफ के लुक को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि फैन्स को शैलेश लोढ़ा की कमी खलेगी. 

नए तारक मेहता संग होगा आज एपिसोड टेलीकास्ट
पिछले कुछ समय से फैन्स तारक मेहता को शो में मिस कर रहे थे. अब शो के मेकर्स ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी है. सचिन श्रॉफ भी तारक मेहता बन काफी खुश हैं. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सचिन श्रॉफ के बतौर नए तारक मेहता की एंट्री को लेकर कहा कि मैं अपने गोकुलधाम परिवार में सचिन का तहेदिल से स्वागत करता हूं. वह तारक मेहता के व्यक्तित्व में गर्मजोशी और भावनात्मकता  का सही मिश्रण लेकर आए हैं. मुझे यकीन है कि दर्शक नए तारक मेहता के रूप में सचिन के अभिनय का आनंद लेंगे. वह एक बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे. मैं अपने सभी दर्शकों से उन्हें प्यार और आशीर्वाद देने का अनुरोध करता हूं.

Advertisement

वहीं, पुराने तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा के शो से चले जाने पर, असित मोदी ने कहा कि शैलेश लोढ़ा के साथ हमारा एक लंबा और अद्भुत जुड़ाव रहा है, जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे. मैं उन्हें उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अगर शो के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें, तो एक्टर सचिन श्रॉफ तारक मेहता के शानदार किरदार में अपनी शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उनका पहला एपिसोड आज रात 'सोनी सब टीवी' पर प्रसारित होने के लिए तैयार है. दर्शक उन्हें बाकी कलाकारों के साथ देखकर एक्साइटेड होंगे. 

सचिन श्रॉफ ने अपने नए किरदार तारक मेहता को लेकर कहा कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडिया का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आयकॉनिक शो है और मैं इस किरदार को मुझे देने के लिए शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. नीला फिल्म प्रोडक्शन्स को भी मैं धन्यवाद करना चाहता हूं. शो की पूरी स्टार कास्ट काफी वेलकमिंग रही. असित जी के साथ और पूरी टीम, क्रू मेंबर्स के साथ काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा. मैं तारक मेहता के किरदार संग इंसाफ करने की पूरी कोशिश करूंगा. 

इससे पहले सचिन श्रॉफ की बतौर नए तारक मेहता की एंट्री को लेकर असित मोदी ने आजतक डॉट इन संग बातचीत में कहा था कि हां, हम अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर चुके हैं. सचिन इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं. सचिन ने शूटिंग शुरू भी कर दी है. शैलेश के साथ हमने काफी कोशिश भी की थी कि कोई बीच का रास्त निकल पाए, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया. अब इसमें व्यूवर्स तो नहीं रुक सकते हैं न. मुझे उनके लिए किसी को तो शो पर लाना ही होगा. भगवान से यही दुआ है कि सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले. देखें, 15 साल का सफर है, जाहिर सी बात है कि अप्स एंड डाउन तो आते ही रहेंगे. आखिरकार दर्शक ही मेरे प्राथमिकता हैं. मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता हूं. हमारे पास अच्छे राइटर्स व डायरेक्शन की टीम है, तो उम्मीद है कि सचिन को तारक मेहता के किरदार में लोग एक्सेप्ट कर लेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement