पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. शो को लेकर विवाद हो रहा है. जो कि लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से जुड़ा हुआ है. विवाद बढ़ता देख अब मेकर्स ने माफी भी मांग ली है. क्या है ये पूरा विवाद चलिए जानते हैं.
शो के मेकर्स का माफीनामा
शो के पिछले दो एपिसोड्स में गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स के बीच म्यूजिकल नाइट दिखाई गई. जहां पर आइकॉनिक गानों पर चर्चा चल रही थी. इस डिस्कशन के बीच, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मोस्ट पॉपुलर गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लेकर गलत जानकारी दी गई. कहा गया कि ये गाना साल 1965 में रिलीज हुआ है. ये एपिसोड ऑनएयर होने के बाद खूब बवाल मचा. इसी संदर्भ में अब मेकर्स ने ट्विटर पर माफीनामा शेयर किया है.
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) April 25, 2022
माफीनामे में शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम की तरफ से लिखा गया- हम अपने दर्शकों, फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहते हैं. आज के एपिसोड में हमने अनजाने में बताया कि गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' साल 1965 में रिलीज हुआ था. हालांकि हम इस भूल को खुद ही सही करना चाहेंगे. ये गाना 26 जनवरी 1963 को रिलीज हुआ था. हम वादा करते हैं कि भविष्य में और ज्यादा सावधान रहेंगे. हम आपके प्यार और सपोर्ट की सराहना करते हैं.
कैमरे के सामने नई नहीं Sara Tendulkar, इस ऐड में आई हैं नजर, आपने नोटिस किया?
एपिसोड में कैसे हुई चूक?
एपिसोड में दिखाया गया था, भिड़े अपना टेप रिकॉर्डर सरगम ऑकेस्ट्रा रिपेयर कराता है फिर इसपर कुछ गाने प्ले करने का फैसला लेता है. शुरुआत में टेप रिकॉर्डर काम नहीं करता. बागा उसे फिक्स करता है. फिर हर कोई म्यूजिकल नाइट के लिए तैयार होता है. भिड़े लता मंगेशकर का गाना प्ले करता है.वो गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' होता है. इसके बाद दादाजी गाने की रिलीज की गलत डेट बताते हैं. शो में दादाजी सबको बताते हैं कि ये गाना भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर कंपोज किया गया था. जो सैनिक इंडो-चीन वॉर में शहीद हो गए थे.