तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके ग्लैमरस फोटोज वायरल होती रहती हैं. बबीता जी के रोल में उन्हें खूब प्यार मिला है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. स्कूल टाइम में एक बार तो एक लड़के ने उन्हें लव लेटर भेजा, जो कि उनके पापा के हाथ लग गया था.
जब मुनमुन के पापा के हाथ लगा लव लेटर
ETimes से बातचीत में मुनमुन दत्ता ने अपने स्कूल के दिनों के याद करते हुए बताया था कि उनकी क्लास का एक लड़का उन्हें पसंद करता था. इसके बारे में मुनमुन दत्ता को खबर नहीं थी. उन्होंने बताया- मैं स्कूल में एक अच्छी लड़की रही हूं. मैं किसी को कोई लव लेटर नहीं भेजूंगी, लेकिन हां, कोई था जिसने 'मुझे पल पल दिल के पास' के साथ एक लव लेटर दिया, लेकिन दुर्भाग्य से, ये मेरे पापा के हाथ लग गया था. इस घटना से मुझे बहुत अजीब लगा. हालांकि, मेरे पापा ने कुछ नहीं कहा.
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM का पोता है ये एक्टर, आलिया भट्ट संग आएगा नजर
मालूम हो कि हाल ही में मुनमुन दत्ता एक वीडियो के चलते चर्चा में रहीं. इस वीडियो में उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद वो विवादों में आ गई थीं. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी भी मांगी.
काफी बदल चुके हैं प्रीति जिंटा के छोटे भाई, पिछले साल कोरोना काल में गर्लफ्रेंड से की शादी
मुनमुन दत्ता को क्यों मांगनी पड़ी माफी?
एक्ट्रेस ने लिखा था- मैं ये लेख कल शेयर किए गए वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं जहां पर मैंने एक गलत शब्द का इस्तेमाल कर दिया. ऐसा मैंने किसी की भी इंसल्ट करने या फिर किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा से नहीं कहा था. मुझे वाकई में इस शब्द के बारे में सही जानकारी नहीं थी. जैसे ही मुझे इस बारे में बताया गया मैंने अपे स्टेटमेंट को पीछे ले लिया. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ हर उस शख्स से माफी मांगती हूं जिसे इन्हें इस दौरान मैंने जाने अंजाने में ठेस पहुंचाई.