एक्टर भव्य गांधी टप्पू का रोल कर फेमस हुए. उन्हे इस रोल ने नेम-फेम दिया. लेकिन कुछ सालों के बाद भव्य ने ये शो छोड़ दिया था. अब भव्य ने बताया कि वो शो के लोगों से जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो शो में उनकी मां का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी से भी कॉन्टैक्ट में हैं. वो उनसे वीडियो कॉल पर बातें करते हैं.
दिशा वकानी से टच में हैं भव्य गांधी
दिशा वकानी से कॉन्टैक्ट वाले सवाल पर भव्य ने ETimes TV से बातचीत करते हुए कहा- 'हां, हम बिल्कुल कभी कभी वीडियो कॉल्स करते हैं. और जब भी वो मुझे देखते हैं कहती हैं Aahhh, whatt, beard?. मैं कहता हूं हां अब मुझे दाढ़ी आ गई है. उन्होंने मुझे पहले दाढ़ी में नहीं देखा था, तो वो शॉक्ड रह गई थीं.'
भव्य टपु सेना से भी टच में हैं. उन्होंने कहा- मैं सभी के साथ टच में हूं. मैं फिल्म्स कर रहा हूं और टीवी और फिल्मों का शेड्यूल अलग-अलग है. तो मैं डिस्टर्व करना पसंद नहीं करता, लेकिन उन्हें पता है कि भव्य हमारे आसपास ही है, जब भी उन्हें किसी चीज की जरुरत पड़े. तो मैं हमेशा होता हूं. मैं फिल्म कर रहा हूं तो ये मैं 12 महीने में से 4 महीने बिजी होता हूं बाकी समय में अपने परिवार-दोस्तों के साथ होता हूं. नई चीजें सीखता हूं.
वर्क फ्रंट पर भव्य ने 8 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाया था. अब वो गुजराती फिल्में कर रहे हैं और एक आर्टिस्ट के तौर पर नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं.