scorecardresearch
 

दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा के बाद अगला कौन? स्टार्स के शो छोड़ने से घबराए असित मोदी, बनाया कॉन्ट्रैक्ट

दिशा वकानी के बाद Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा है. हालांकि अभी कंफर्मेशन नहीं है. उनके लौटने का अभी भी इंतजार किया जा रहा है. बैक टू बैक सितारे शो छोड़कर जा रहे हैं. ऐसा होता देख प्रोड्यूसर असित मोदी ने स्टारकास्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बनाया. जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा-असित कुमार मोदी
शैलेश लोढ़ा-असित कुमार मोदी

14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस की पहली पसंद बना हुआ है. शो की सबसे बड़ी स्टार दिशा वकानी (दयाबेन) इसे छोड़ चुकी हैं. बावूजद इसके तारक मेहता टीआरपी में बना हुआ है. सफलता के बीच बीते कई सालों से तारक मेहता पर संकट के बाद छाए हुए हैं.

बैक टू बैक सितारे शो छोड़कर जा रहे हैं. ऐसा होता देख प्रोड्यूसर असित मोदी ने स्टारकास्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बनाया. इस कॉन्ट्रैक्ट की क्यों जरूरत पड़ी और क्यों ये सही है, इस बारे में असित मोदी ने बताया है.

कॉन्ट्रैक्ट क्यों हुआ जरूरी?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने कहा- ऑडियंस ने शो को इतना प्यार दिया है, वो इसलिए क्योंकि शो के किरदार लोगों को एक्सक्लूसिवली बस इसी किरदार में देखने को मिले. अगर ये सब जो कलाकार हैं सब कुछ करने लगेंगे तो शो की अपनी वैल्यू कम हो जाएगी. जब कोई कलाकार शो छोड़ने का फैसला लेता है मुझे बहुत दुख होता है. ये परिवार है, मैं उन्हें शो में लेकर आया. मैं उनकी दिक्कतों को समझकर उसका हल निकालने की कोशिश करता हूं. ये एक जर्नी है कोई रुकेगा तो कोई बीच में छोड़ेगा.

Advertisement

''मैंने कभी ईगो इश्यू की वजह से दिक्कत नहीं आने दी. मैं बस यही चाहता हूं कि सब साथ रहें और साथ में सक्सेस एंजॉय करें. फिर भी वो शो छोड़ना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया, ऐसे में जब वे छोड़ते हैं लोग भी दुखी हो जाते हैं. वे मुझे मैसेज कर पूछते हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं.''

शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर क्या बोले?

दिशा वकानी के बाद तारक मेहता को शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया है. हालांकि अभी कंफर्मेशन नहीं है. शैलेश दूसरे शो वाह भई वाह में नजर आ रहे हैं. शैलेश पर बोलते हुए असित मोदी ने साफ कहा कि किसी के जाने से उनका शो रुकेगा नहीं. अगर पुराने तारक वापस आते हैं तो अच्छा नहीं आते तो नए तारक मेहता जरूर आएंगे.

इस सब ड्रामे के बीच फैंस काफी असपेट हैं. अभी तक दयाबेन की कमी उन्हें खल रही थी अब तारक मेहता के भी नजर नहीं आने से लोग नाखुश हैं. अब आगे न जानें और क्या क्या होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement