scorecardresearch
 

Lock Upp के लिये Sushmita Sen के एक्स-बॉयफ्रेंड Rohman Shawl को किया अप्रोच, क्या भरेंगे हामी?

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल करीब दो साल तक रिश्ते में रहे. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी. पर कहीं ना कहीं सुष्मिता-रोहमन के दिलों में दूरियां बढ़ रही थीं. ये दूरियां नफरत में बदलती. इससे पहले दोनों ने एक खूबसूरत नोट पर अपनी राहें जुदा कर लीं.

Advertisement
X
कंगना रनौत-रोहमन शॉल
कंगना रनौत-रोहमन शॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड
  • रियलिटी शो में नजर आयेंगे रोहमन!

सास-बहू सीरियल की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर लॉक अप से रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. एकता कपूर के नये शो की होस्ट कंगना रनौत होंगी. अगर एकता टीवी क्वीन हैं, तो कंगना विवादित बयान के लिये जानी जाती हैं. इसलिये दोनों ही लेडी बॉस अपने शो के लिये धमाकेदार सेलिब्रेटीज कंटेस्टेंट्स की तलाश में हैं. सुनने में आ रहा है कि सुष्मिता सेन के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी रियलिटी शो में भाग लेने जा रहे हैं. 

लॉक अप में नजर आयेंगे रोहमन
रोहमन शॉल और सुष्मिता काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. पर कुछ महीने पहले ही दोनों ने एक खूबसूरत नोट पर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. सोशल मीडिया हो या पब्लिक प्लेस, रोहमन को अकसर ही कम बोलते हुए देखा गया है. सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद वो लगातार हेडलाइंस में छाये हुए हैं. वहीं अब उन्हें लेकर एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl)

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड को एकता कपूर के अपकमिंग शो लॉकअप का ऑफर दिया गया है. शो को लेकर रोहमन सोच-विचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने हां कही या नहीं. इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पर्सनल लाइफ में रोहमन शांत रहने वाले इंसान हैं, जो अपनी लाइफ को लेकर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. पर हां रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रोहमन लॉक अप को लेकर उत्साहित हैं. 

Advertisement

Lock Upp: Kangana Ranaut के लॉक अप में दंगल करती दिखेंगी बबीता फोगाट, सारा की एंट्री पर सस्पेंस

क्या रोहमन करेंगे हां?
नेशनल टेलीविजन या फिर किसी भी प्लेटफॉर्म पर पर्सनल लाइफ को लेकर बात करना आसान नहीं होता है. कई सेलेब्स ये कर जाते हैं. वहीं कुछ अपनी बातें कभी बाहर नहीं आने देते है. रोहमन शॉल इंट्रोवर्ट हैं, जिनके लिये रियलिटी शो पर कुछ भी कहना आसान नहीं होने वाला है. पर क्या पता इस बार रोहमन कुछ नया कर गुजरने की ठीनें और वो कर जायें, जो उन्होंने आज तक नहीं किया. 

वैसे अगर रोहमन शो के लिये हां करते हैं, तो उन्हें रियलिटी शो में देखना दिलचस्प होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement