scorecardresearch
 

जल्द शुरू होगा सुनील ग्रोवर का नया शो, ये सेलेब्स होंगे मेहमान

सुनील ग्रोवर वेब शो धन धना धन लेकर आ रहे हैं, जो IPL के समय ऑन-एयर होगा. इसमें मैच के साथ कॉमेडी का तड़का दिखेगा. शो में नए-नए मेहमान आकर शो को और दिलचस्प बनाएंगे.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर वेब शो 'धन धना धन' लेकर आ रहे हैं, जो IPL के समय ऑन-एयर होगा. इसमें मैच के साथ कॉमेडी का तड़का लगेगा. शो में नए-नए मेहमान आकर शो को और दिलचस्प बनाएंगे. शो के पहले गेस्ट टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी होंगे जो फिल्म 'बागी 2' को प्रमोट करने आएंगे.

शो में सुनील के साथ शिल्पा शिंदे ' बिग बॉस 11' के बाद फिर से स्क्रीन पर देखी जाएंगी. दर्शक सुनील ग्रोवर के नए शो 'धन धना धन' को देखने के लिए उत्सुक हैं.

सुनील ने कपिल को किया बर्थडे विश, क्या खत्म हुई दुश्मनी?

इस शो में सुनील एक फनी पेंटर का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे तो दूसरी तरफ शिल्पा एक खूबसूरत पत्नी के किरदार में दिखेंगी. वो इसमें क्रिकेट की शौकीन महिला के रूप में नजर आएंगी.

Advertisement

सब्ज‍ी बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने किया ट्रोल

शिल्पा के साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी इस शो का हिस्सा होंगे. परेश गानरा, सुरेश मैनन और सुयश राय को भी इस शो में लिया गया है.

Advertisement
Advertisement