साल 2017 की बात है जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अनबन होने की खबरें आई थीं. दोनों की जुबानी जंग सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी. कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया से शूट पूरा करके जब क्रू वापस आ रहा था तो कपिल और सुनील के बीच किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गई थी. अफवाहों की मानें तो यह भी कहा जा रहा था कि कपिल ने नशे की हालत में सुनील को काफी भला-बुरा कहा. दोनों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई थी. हालांकि, कपिल शर्मा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है, लेकिन बाद में कपिल, सुनील ग्रोवर से माफी मांगते नजर आए थे.
20 मार्च 2017 में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को टैग करते हुए पोस्ट लिखा था, "पाजी सुनील ग्रोवर, माफ करो अगर मैंने आपको गलती से हर्ट किया हो, आप जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. मैं खुद निराश हूं. प्यार और इज्जत हमेशा."
सुनील ने लिखी थी लंबी-चौड़ी पोस्ट
एक दिन बाद सुनील ग्रोवर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की थीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था दोस्त की ओर से प्यार के साथ. सुनील ने लिखा था, "आपके साथ काम करके अच्छा लगा और एक्सपीरियंस भी मिला. लेकिन मैं एक सलाह देना चाहूंगा. इंसानों की इज्जत करना सीखो, जानवरों के अलावा. सभी आपकी तरह सक्सेसफुल नहीं हैं. सभी आपकी तरह टैलेंटेड भी नहीं हैं. लेकिन हां, अगर आपकी तरह टैलेंटेड होते भी तो कोई आपकी इज्जत नहीं करता. इसलिए, लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखें. और हां, अगर कोई आपको सही कर रहा है तो उस इंसान को गाली मत दो. अपनी भाषा को ठीक करें, वह भी महिलाओं के सामने, जिन्हें आपके स्टारडम से कोई मतलब नहीं है. वे महिलाएं बस आपके साथ ट्रेवल कर रही थीं. शुक्रिया आपका मुझे यह जताने के लिए कि वह आपका शो है और आपके पास किसी को भी बाहर निकालने की पावर भी है. किसी भी वक्त. आप अच्छे हैं, अपनी फील्ड में."
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
कपिल शर्मा संग भुला दिए गिले-शिकवे! सुनील ग्रोवर ने दिया साथ काम करने का हिंट
सुनील ने नोट के आखिरी में लिखा, "भगवान की तरह एक्ट न करें. खुद का ख्याल रखें. आप खूब तरक्की करें और फेम हासिल करें." मालूम हो कि सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो तुरंत क्विट कर दिया था. शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सुनील अब फिल्मों और वेब सीरीज में काफी अच्छा कर रहे हैं. बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है. तैयारियों जोरो-शोरों पर चल रही हैं.