सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा शो 'एक दीवाना था' पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है. शो व्योम और शरण्या की शादी सीक्वेंस के बाद अब इस डेली शोप में कुछ ऐसा दिखाया जाने वाला है कि दर्शकों में खलबली मच जाएगी. जी, हां शो में शादी के बाद सुहागरात का सीन दिखाया जाएगा जिसे अबतक सबसे बोल्ड सीन मना जा रहा है.
स्टार प्लस के शो 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' में अभी तक का सबसे बोल्ड शूट हुआ था और इससे पहले भी कई शोज में सुहागरात का सीक्वेंस दिखाया जा चुका है. लेकिन शो के मेकर्स इस शो में सुहागरात सीक्वेंस थोड़ा हटके दिखाने वाले हैं. शो में टीवी का सबसे बोल्ड शूट दिखाया जाना है.
टीवी शो में शादी से ज्यादा लहंगे की चर्चा, वजन 40 किलो
शो कि कहानी शरण्या और व्योम की है जिनके प्यार में काफी परेशानियों चल रही थी. अब बड़ी मुश्किलों से उनकी शादी हुई है. शो में लीड एक्टर नामिक पॉल, डोनल बिस्ट और विक्रम आदित्य सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इन तीनों पर इस ये सीन शूट किया जाएगा.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...
बता दें कि शिव की शरण्या से बेहद प्यार करता था लेकिन एक एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाती है. मौत के बाद अब वो आत्मा बनकर शरण्या को पाना चाहता है. शरण्या की याद्दाशत जा चुकी है इसलिए वो उसे भूल चुकी है. वहीं व्योम भी शरण्या से बहुत प्यार करता है लेकिन शिव इन दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश करता है.