scorecardresearch
 

दास दादा के जाने से टूटे 'द कपिल शर्मा शो' के सितारे, सुगंधा मिश्रा बोलीं- वो जिंदादिल इंसान थे

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन की खबर दी थी. उन्होंने शोक जताते हुए कहा था कि दास दादा, महज शो के एसोसिएट फोटोग्राफर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के हिस्से की तरह थे. अब शो में बतौर टीचर विद्यावती का निभाने वाली कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दास दादा के बारे में बात की.

Advertisement
X
सुगंधा मिश्रा, कपिल शर्मा, फोटोग्राफर कृष्ण दास उर्फ दास दादा
सुगंधा मिश्रा, कपिल शर्मा, फोटोग्राफर कृष्ण दास उर्फ दास दादा

कपिल शर्मा के हिट शो 'द कपिल शर्मा शो' को दर्शकों से शुरुआत से ही खूब प्यार दिया था. इस शो को देश के साथ-साथ विदेशों में भी देखा जाता था. इसी में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा ने कुछ दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया. दास दादा, कपिल शर्मा के शो की टीम का अहम हिस्सा थे. अक्सर कपिल उन्हें टीवी पर जनता से रूबरू करवाते थे. इतना ही नहीं, कभी-कभी उन्हें शो में आए सितारों की फोटो खींचने के साथ-साथ मस्ती करते भी देखा गया था.

सुगंधा मिश्रा ने जताया दुख

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन की खबर दी थी. उन्होंने शोक जताते हुए कहा था कि दास दादा, महज शो के एसोसिएट फोटोग्राफर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के हिस्से की तरह थे. अब शो में बतौर टीचर विद्यावती का निभाने वाली कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दास दादा के बारे में बात की. दास दादा का असली नाम कृष्ण दास था. सुगंधा ने कहा, 'कृष्ण दास जी के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया था. उनके परिवार और करीबियों को दिल से संवेदनाएं.'

दास दादा की पर्सनैलिटी को याद करते हुए सुगंधा मिश्रा ने कहा, 'वो बहुत बढ़िया इंसान थे. हमेशा जिंदादिल, जिंदगी, एनर्जी और सकरात्मकता से भरे हुए. मेरा सौभाग्य है कि मुझे द कपिल शर्मा शो में उनके साथ काम करने का मौका मिला. वो सही में वहां परिवार का हिस्सा थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.'

Advertisement

नहीं रहे फोटोग्राफर दास दादा

फोटोग्राफर कृष्ण दास के निधन की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया था. अनूप सोनी, जय भानुशाली, कीकू शारदा समेत अन्य सितारों ने उनके निधन की खबर पर शोक जताया था. कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा का वीडियो शेयर किया था. इनमें उनके शो पर बिताए कुछ पलों को देखा जा सकता था. इसके साथ लिखा गया, 'आज दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया है. एक आत्मा जो लेंस के पीछे थी, जिसने अनगिनत खूबसूरत पल द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से कैप्चर किए. वो एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं बढ़कर थे. वो हमारा परिवार थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे.'

पोस्ट में आगे लिखा गया था, 'उनकी मौजूदगी से हमें रोशनी और नम्रता मिली. ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ. आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी.' इसी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने मैसेज किया था कि वो दास दादा की उन्हें बहुत याद आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement