बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, 10 साल के ब्रेक के बाद सिंगिंग रीयल्टी शो इंडियन आइडल पर जज के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं.
सोनी टीवी पर सीजन एक और दो के लिए जज की भूमिका निभा चुके 43 साल के सोनू इसके आने वाले सीजन 7 के लिए जज के तौर पर लौट रहे हैं.
सोनू ने ट्विटर पर कहा, 'हम इंडियन आइडल के साथ वापसी करने जा रहे हैं.'
For the family.... Here's #maukekidastak ... Congrats.. We are back.. With #IndianIdol https://t.co/uwSZF5I3fK
— Sonu Nigam (@sonunigam) September 10, 2016
इस शो के अन्य जजों, मेजबानों और प्रसारण की तारीख के बारे में अभी खुलासा किया जाना बाकी है. साल 2012 में प्रसारित इंडियन आइडल के छठे सीजन में अनु मलिक, सुनिधि चौहान और सलीम मर्चेंट ने जज की भूमिका निभाई थी.