बॉलीवुड के बेस्ट कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए, जहां कपल काफी कूल दिखाई दे रहा था. इस दौरान कपल की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
अर्जुन, मलाइका संग उनकी बहन अमृता अरोड़ा के घर पहुंचे थे, जहां मलाइका के बेटे अरहान भी स्पॉट हुए. उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही उनके फैन पेज पर भी ये फोटोज देखने को मिल रही है.
कपल के लुक की बात करें तो दोनों ने कैजुअल आउटफिट कैरी किया हुआ था, जहां मलाइका व्हाइट शर्ट ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव नजर आईं. वहीं अर्जुन कपूर भी लोअर और टी-शर्ट में दिखाई दिए.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
कपल ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का भी इस्तेमाल किया हुआ था. कई तस्वीरों में मलाइका फोटोग्राफर को पोज देती हुई भी नजर आईं.
फैन पेज पर वायरल हो रही इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं वहीं लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार बरसा रहे हैं. कपल की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वो भी काफी अच्छी है.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
बता दें कि अर्जुन और मलाइका काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे दोनों अक्सर एक दूसरे के परिवार संग आउटिंग पर भी दिखाई देते हैं या फिर कभी लंच डिनर और पार्टी करते नजर आते हैं.
ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी की लिस्ट में शामिल होती है. दोनों अपने सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. दोनों की बॉन्डिंग की बात करें तो वो भी वाकई में कमाल की है.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान, अर्जुन ने खुलासा किया कि कैसे मलाइका उनके बारे में सब कुछ जानती हैं. उन्होंने कहा, "वह मुझे अंदर और बाहर से बेहद अच्छी तरह जानती हैं. भले ही मैं कुछ छिपाने की कोशिश करूं या फिर किसी दिन कुछ गड़बड़ हो जाए वह तुरंत इसे समझ जाती हैं."