फिल्म 'बाहुबली 2' की शानदार सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना एक नया शो शुरु करने वाले हैं. यह शो कुछ ही दिनों में सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. लेकिन इस शो खास बात ये है कि इस शो में लीड एक्ट्रेस के रोल में 'पार्वती' यानि सोनारिका भदौरिया नजर आएंगी और लीड एक्टर रोल में टीवी एक्टर आशीष शर्मा नजर आएंगे.
बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने 2011 में लाईफ ओके के सीरियल 'तुम देना साथ मेरा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल के
बाद उनके करियर का टर्निंग पॅाइंट लाईफ ओके का ही दूसरा सीरियल 'देवों के देव…महादेव' से आया. इस सीरियल से सोनारिका इतनी फेमस हो
गईं की लोग उन्हें उनके ही किरदार 'पार्वती' के नाम से जानने लगे.
एक बड़ा सवाल- क्या जस्टिन बीबर देखेंगे बाहुबली-2
सोनारिका से पहले उनकी फैमली में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आया है. इसके अलावा सोनारिका एक बॉलीवुड मूवी 'सांसें', तेलुगु फिल्म ‘जादूगढ़ू’ और तमिल की फिल्म ‘इंद्रजीत’ में भी काम कर चुकी हैं.
राजामौली का ऐलान, बाहुबली 2 के बाद अब बाहुबली 3 भी आएगी
इतनी शानदार कास्टिंग के बाद अब उम्मीद है कि जिस तरह एस.एस राजामौली ने 'बाहुबली' फिल्म में शानदार ग्राफिक्स से सारी जनता का दिल जीत लिया. उसी तरह इस शो से भी राजामौली लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो जाएंगे.