scorecardresearch
 

सोनाली बेंद्रे का बेटा नहीं बनना चाहता उनके टीवी शो का हिस्सा

सोनाली 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के दूसरे सीजन को विवेक ओबरॉय और डायरेक्टर साजिद खान के साथ जज करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

टीवी रियलटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, और इस शो की जज सोनाली बेंद्रे ने अपने बेटे की कुछ बातें की शेयर.

बच्चों का रियलटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के दूसरे सीजन में भी सोनाली बेंद्रे जज की सीट पर नजर आएंगी, पर खास बात यह है कि सोनाली के इस शो में उनका बेटा रणवीर नहीं आना चाहता. इस मामले में सोनाली का अपने बेटे को लेकर कहना है कि, नहीं, कभी नहीं. मेरे बेटे को यह शो देखना पसंद है, पर वह कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहेगा. दरअसल 10 साल के रणवीर ने अभी यह तय नहीं किया है कि, वह जिंदगी में क्या बनना चाहता है, और सोनाली का मानना है कि यह सही भी है. सोनाली ने कहा कि मेरा बेटा अभी जिस उम्र में है, उसे सभी चीजें अच्छी लगती हैं.
सोनाली का बेटा रणवीर कभी संगीतकार, अंतरिक्ष यात्री, शिक्षक तो कभी क्रिकेटर बनना चाहता है. रणवीर कहता है कि मां मैंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है, और सोनाली के मानना है कि कुछ तय न करना ही सबसे सही है. उनका कहना है कि मेरे बेटे के पास अपने भविष्य के लिए हर दिन एक नया ऑप्शन मौजूद होता है. सोनाली 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के दूसरे सीजन को विवेक ओबरॉय और डायरेक्टर साजिद खान के साथ जज करती नजर आएंगी.
इनपुट-भाषा मुंबई

Advertisement
Advertisement