scorecardresearch
 

ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी का नाम अराध्या बच्चन!

अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी का नाम आराध्या बच्चन रखा गया है. हालांकि बच्चन परिवार ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Advertisement
X
अभिषेक और ऐश्वर्या
अभिषेक और ऐश्वर्या

अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी का नाम आराध्या बच्चन रखा गया है. हालांकि बच्चन परिवार ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 16 नवंबर 2011 को ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन एक बेटी माता-पिता बने थे.

सूत्रों के मुताबिक बच्चन परिवार ने अपनी नन्हीं परी का नाम आराध्या रखा है. हाल ही में अभिषेक ने कहा था कि हमने बेटी बी का नाम सोच लिया है और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन नेटवर्किग साइट्स में आने वाले नाम सही नहीं है. इसके पहले भी बेटी बी का नाम अभिलाषा होने की बात कही जा रही थी.

बच्चन परिवार ने बेटी बी को मीडिया से दूर रखा और अभी तक कोई तस्वीर भी जारी नहीं की है. बेटी बी के नाम की आधिकारिक घोषणा अभिषेक और अमिताभ ट्विटर पर भी कर सकते हैं. मंगलवार रात को अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा बच्ची के साथ खेलना और वक्त बिताना अद्भुत है.

Advertisement
Advertisement