कुछ दिनों पहले अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करने वाली मॉडल सोफिया हयात ने अब अपने शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट को भी पब्लिक कर दिया है.
बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने की सगाई, देखें Photos
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, 'मैं वादा करती हूं कि आने वाले हफ्ते में मैं अपने मंगेतर का नाम इंस्टाग्राम पर शेयर करूंगी. मैं मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में शादी करूंगी.'
सोफिया ने आगे कहा, 'मेरे मंगेतर मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं. हमारा प्यार और हमारी शादी बहुत पवित्र है. भगवान शिव, बुद्ध सब भगवान मेरी शादी का हिस्सा होंगे.
बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट ने तलवों पर बनवाया स्वास्तिक, उठा विवाद
सोफिया ने बताया कि मैं उदिता गोस्वामी, अश्मित पटेल, रोहित वर्मा और मेरी सबसे अच्छी दोस्त राखी सावंत को बुलाऊंगी. मैं अपने 'बिग बॉस 7' के दोस्त गौहर खान, तनीषा मुखर्जी, एजाज खान, संग्राम सिंह, पायल रोहतगी, कुशाल टंडन, काम्या पंजाबी, एली अवराम को भी निमंत्रण भेजूंगी. प्रत्युषा को मैं बहुत मिस करूंगी.
सोफिया हयात बोलीं, 'बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं'
सोफिया ने यह साफ किया कि वो एंडी और अरमान कोहली को अपनी शादी में बिल्कुल नहीं बुलाएंगी. सोफिया ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए कहा कि वो उन्हें और उनकी पत्नी को जरूर बुलाएंगी और उनके आने पर उन्हें जोर से हग कर के किस करेंगी.
हाालंकि सोफिया ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने हिंदुस्तान टाइम्स को ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है.
The quotes and interview in this newspaper are lies. I did not give them. Please stop printing lies about me. https://t.co/8IjjLTCOpA
— Sofia Hayat (Gaia)🌍 (@sofiahayat) March 5, 2017
बता दें कि एक साल पहले सोफिया ने कहा था कि वो नन बन रहीं हैं और कभी प्यार, शादी और सेक्स नहीं करेंगी.