भारतीय टीवी के इतिहास का सबसे फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी आज से 21 साल पहले 3 जुलाई 2000 को पहली बार टेलीकास्ट हुआ था. ये वह सीरियल था जिसने टीवी सीरियल्स को लेकर पूरे देश की सोच ही बदल दी थी. साथ ही टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इस सीरियल का हर किरदार आज भी दर्शकों को जहन में जिंदा है.
आज भी टीवी की नंबर 1 सास हैं अपरा
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी की सास का किरदार अपरा मेहता ने निभाया था. आज भी जब टीवी की सबसे फेमस सास की बात होती है तो अपरा मेहता का नाम ही लिया जाता है. इस बारे में बात करते हुए आजतक से बात करते हुए अपरा मेहता कहती हैं कि ‘मैं आज भी देश की नंबर 1 सास हूं और इस बात का एहसास मुझे वक्त-वक्त पर लोग करवाते रहते हैं.'
इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए अपरा मेहता ने कहा, 'अभी कुछ दिनों पहले की बात है मुझे कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी थी, तो मुझे मेरी एरिया की पार्षद से पता चला कि वो लोग एक नया कोविड वैक्सीन सेंटर मेरे घर के पास ही खोलने जा रहे हैं, तो मैं भी पहले ही दिन वहां वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लग गई. तो जो हमारे एरिया के MLA हैं वो उस वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन जब उन्होंने मुझे देखा तो कहने लगे कि अरे आपके होते हुए मैं कैसे उद्घाटन कर सकता हूं. आप तो देश की नंबर 1 सास हैं. आपकी ही इस कोविड वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन कीजिए. फिर उन्होंने मुझसे ही उस कोविड वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करवाया. मुझे आज भी लोग उतना ही प्यार करते हैं जितने पहले करते थे और ये देखकर वाकई बहुत अच्छा लगता है.’
बेटी वामिका को सीने से लगाए नजर आईं अनुष्का शर्मा, Photos
आज भी साथ में बात करते हैं एक्टर्स
अपरा मेहती कहती हैं, ‘आज भी जब 3 जुलाई आती है, तो इस सीरियल से जुड़े लोगों को कोशिश रहती है कि आपस में मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाए. हम लोगों ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नाम से एक Whatsapp Group बनाया हुआ है. हांलाकि पिछले कुछ सालों से स्मृति ईरानी काफी बिजी हो गई हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो ऐसे ही जीवन में आगे बढ़ती रहें, लेकिन पहले जब भी स्मृति मुंबई आती थीं वो हम लोगों को आने से पहले ही बता देती थीं और हम लोग उसी के मुताबिक आपस में ये डिसाइड कर लेते थे कि पार्टी कहां करनी है.'
अपने काम के बारे में बात करते हुए अपरा मेहता कहती हैं कि ‘कोरोना के चलते जब से लॉकडाउन लगा है मेरे पास काम कई गुणा ज्यादा हो गया है. मैं सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारा काम कर रही हूं. इसलिए मुझे घर पर ही अपना शेड्यूल तैयार करना पड़ता है कि मुझे किस दिन कौन-सा काम करना है. मैं सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारी पेड सर्विस वाला काम कर रही हूं. जब तक मुझे कोई मेरी पसंद का सीरियल नहीं मिलता है, मैं अपना ये काम ऐसे ही जारी रखना वाली हूं.’