scorecardresearch
 

फैंस ने मनाया सिद्धार्थ के पापा का बर्थडे, ट्विटर पर ट्रेंड 'हैप्पी बर्थडे अशोक अंकल'

यूजर्स ने सिद्धार्थ और उनके पापा की एक पुरानी फोटो भी शेयर की है. इसमें सिद्धार्थ काफी यंग नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने भी कई दफा शो में अपने पापा का जिक्र किया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 से टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने जो शोहरत पाई वह शायद ही किसी और कंटेस्टेंट को मिली हो. उनकी इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें वापस बिग बॉस 14 में सीन‍ियर के तौर पर बुलाया गया है. इस बार भी उन्हें घर में सबसे ज्यादा अटेंशन मिल रहा है. फैंस उनकी हर एक बात को फॉलो करते हैं. इसी प्यार को जाहिर करते हुए फैंस ने एक्टर के पापा अशोक शुक्ला का बर्थडे सोशल मीड‍िया पर मनाया. 

सिद्धार्थ के पापा अशोक शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर फैंस ने ट्व‍िटर पर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए सिद्धार्थ को पापा की कमी महसूस नहीं होने दी. फैंस ने ट्वीट कर कहा 'हैप्पी बर्थडे पापा शुक्ला. आपका बेटा हमारा सिडी बॉय एक शानदार इंसान हैं. उम्मीद करते हैं कि आप जहां भी हैं सिद्धार्थ पर गर्व महसूस करते होंगे. आपने अपने बच्चों को अच्छी परवर‍िश दी है. अंकल आपका बेटा आपसे बहुत प्यार करता है और हम भी आपसे बहुत प्यार करते हैं. हैप्पी बर्थडे अशोक अंकल'. 

इसी तरह यूजर्स के बर्थडे विशेज की लाइन लगी हुई है. हर एक यूजर सिद्धार्थ के पापा अशोक शुक्ला को विश करते हुए सिद्धार्थ की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे अशोक अंकल, आपने एक फाइटर बेटे को जन्म दिया है जो आपकी तरह ही फाइटर है. हमें सिद्धार्थ भैया देने के लिए धन्यवाद. उम्मीद करते हैं कि आप उनपर गर्व महसूस करते होंगे और खुश होकर स्वर्ग से उन्हें देख रहे होंगे'. 

Advertisement

यूजर्स ने सिद्धार्थ और उनके पापा की एक पुरानी फोटो भी शेयर की है. इसमें सिद्धार्थ काफी यंग नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने भी कई दफा शो में अपने पापा का जिक्र किया है.

   
 

Advertisement
Advertisement