scorecardresearch
 

5 साल की पाकिस्तानी लड़की संग हैवानियत, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

पाकिस्तान में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. इस मामले पर अब सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
असिम अजहर
असिम अजहर

कभी-कभी इंसान क्रूरता की हद पार कर देता है और इस वजह से हर बार समाज को शर्मसार होना पड़ता है. ऐसा ही एक भयानक हादसा पाकिस्तान की एक 5 साल की बच्ची के साथ किया गया जिसके बाद से पाकिस्तान की जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. इस मामले पर अब सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. 

मामले की बात करें तो 5 साल की मारवाह पुरानी सब्जी मंडी के इलाके से लापाता हो गई और दो दिन बाद उसकी लाश मिली. पाकिस्तान में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लड़कियों और महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो लड़की की डेड बॉडी कचड़े के ढेर में पाई गई. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि लड़की को जलाने के बाद उसका रेप किया गया. इसी के बाद से मामले पर पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आक्रोश देखने को मिल रहा है. #JusticeForMarwah सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसके तहत पाकिस्तानी सेलेब्स समेत दुनियाभर के लोग बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी सिंगर सॉन्गराइटर असिम अजहर ने ट्वीट करते हुए लिखा- कितनी और मारवाह के साथ ऐसा किया जाएगा, आखिर हमें जागने में कितना वक्त लगेगा. मुझे माफ कर दो मारवाह. यहां ये ज्यादा टेंशन है कि कौन कैसे कपड़े पहन रहा है. कौन किससे शादी कर रहा है. कौन सिया है कौन सुन्नी. अगर कुछ नहीं है तो वो है इनसानियत. #JusticeForMarwah.

Advertisement

 

 

वसीम अकरम की पत्नी का भी आया रिएक्शन

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी और समाज सेविका Shaniera Akram ने लिखा- हम ये कैसे एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि एक पुरुष के अंदर महिला के लिए इतनी भी रिस्पेक्ट नहीं है कि वे रेप, मर्डर या छोटी बच्ची का शरीर मार के फेंकने के बाद दो बार सोचें. ये सही समय है जब इस क्रूरता के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर देनी चाहिए. 

इसके अलावा बेहद फेम एक्ट्रेस नादिया जामिल ने लिखा- उसका रेप किया, उसे मारा, उसका चेहरा जला दिया, वो 5 साल की थी. उसकी जो इमेज सामने आई है उसमें वो छोटी बच्ची है और हाथ में देश का झंडा पकड़ी हुई है. हमें जरूरत है कि हम एक ऐसे कठिन प्लान के साथ तैयार रहें कि ऐसी हरकतें ना दोहराई जा सकें.

 

Advertisement
Advertisement