आज अगर सिद्धार्थ शुक्ला होते तो अपना 41वां जन्मदिन मना रहे होते. मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. एक्टर का साल 2021 में ही 40 साल की उम्र में हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया. सिद्धार्थ के सभी फैंस उन्हें विश कर रहे हैं. एक्टर के करीबी उन्हें याद कर रहे हैं. सिद्धार्थ की बेस्ट फ्रेंड शहनाज गिल ने उनकी एक मुस्कुराती हुई फोटो शेयर कर उन्हें याद दिया. मगर बिग बॉस के इस विनर को भला खुद बिग बॉस कैसे भूल सकते हैं. आज इस स्पेशल डे पर बिग बॉस का एपिसोड भी सिद्धार्थ के नाम कर दिया गया और सलमान खान ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया.
कलर्स पर बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सिद्धार्थ शुक्ला के सम्मान में पूरा शो ही उनके नाम कर दिया गया है. सलमान खान इस दौरान कह रहे हैं कि- 'तो आज बिग बॉस के उस विनर का बर्थडे है जो हमारे बीच नहीं रहे. आज का एपिसोड आपके नाम. द एरिप्रेसेबल सिद्धार्थ शुक्ला. मैं आपको काफी मिस कर रहा हूं. इस खास मौके पर आपको विश कर रहा हूं.'
कलर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- लाखों दिलों की धड़कन, मुस्कुराता हुआ उसका मन. कहा हमें अलविदा जल्दी, हम ये एपिसोड पूरी तरह से सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट करना चाहते हैं. देखिए बिग बॉस आज रात 9.30 बजे कलर्स पर. इस वीडियो को देख सिद्धार्थ और सिडनाज के फैंस काफी दुखी नजर आए. सभी ने अपने फेवरेट स्टार को याद किया.
Bigg Boss 15: पत्नी-बच्चे संग राखी सावंत के पति रितेश की फोटो वायरल, हैरान हुईं Kashmera Shah
सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो एक्टर बालिका वधु सीरियल में नजर आए थे. शो में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था. मगर सिद्धार्थ शुक्ला ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की बिग बॉस 13 से. वे शो के विजेता भी रहे और शहनाज गिल संग उन्होंने खास बॉन्डिंग भी शेयर की. दोनों की जोड़ी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बेस अभी भी है.