टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह 25 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब बेटे का बर्थडे हो और मां उसे विश ना करे, ऐसा कभी हो सकता है भला. हम यहां विशाल की रियल मां की बात नहीं कर रहे. यहां बात हो रही है एक्टर की ऑनस्क्रीन मां श्वेता तिवारी की. जी हां, श्वेता तिवारी और विशाल ने सीरियल बेगुसराय में मां-बेटे का रोल प्ले किया था. बस तभी से दोनों के बीच खास बॉन्ड है.
श्वेता ने विशाल को किया बर्थडे विश
विशाल श्वेता तिवारी को मां बुलाते हैं. वहीं श्वेता भी विशाल को अपने बच्चे जैसा ट्रीट करती हैं. इसका सबूत फैंस खतरों के खिलाड़ी 11 में देख ही चुके होंगे. विशाल के जन्मदिन पर श्वेता ने उन्हें विश करते हुए इंस्टा पर साथ में तस्वीरें शेयर की हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे.
ऑरेंज कटआउट ड्रेस में Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, तस्वीरें से नजरें हटा पाना मुश्किल
विशाल-श्वेता में शानदार बॉन्ड
विशाल ने भी श्वेता तिवारी के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- मॉमजी. साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया है. इन तस्वीरों में विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी के बीच का बॉन्ड साफ नजर आता है. खतरों के खिलाड़ी 11 में दोनों का बॉन्ड फैंस को पहली बार दिखा था. दोनों का मस्ती मजाक, एक दूसरे की खिंचाई करना, रूठना-मनाना लोगों को काफी पसंद आया था. स्टंट के दौरान दोनों एक दूसरे को सपोर्ट किया करते थे.
विशाल आदित्य सिंह की बात करें तो वो कई शोज में नजर आ चुके हैं. बेगूसराय, चंद्रकांता, कुल्फी कुमार बाजेवाला, ससुराल सिमर का में काम कर चुके विशाल ने नच बलिए में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग परफॉर्म किया था. इसके बाद दोनों बिग बॉस 13 में नजर आए थे. शो में दोनों की लड़ाईयां ने सबका ध्यान खींचा.
बिग बॉस के बाद विशाल खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखे. फैंस अपने फेवरेट एक्टर को फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.