
इन दिनों सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स मस्ती करते हुए फोटोज शेयर कर रहे हैं. श्वेता तिवारी केपटाउन पहुंचकर सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वे दूसरे कंटेस्टेंट्स संग फोटोज के साथ डांस वीडियो भी शेयर करती हैं. श्वेता अपने ऐसे ही एक वीडियो पर ट्रोल हो रही हैं.
श्वेता तिवारी- विशाल आदित्य सिंह का हैप्पी डांस
श्वेता ने हाल ही में एक्टर विशाल आदित्य सिंह संग हैप्पी डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- हा, हा, ये हमारा हैप्पी डांस है. सवाल ये है कि हम क्यों खुश हैं? कोई अंदाजा लगाएगा. वीडियो में श्वेता और विशाल अपने अपने अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो काफी मजेदार भी है. जहां कई यूजर्स को उनकी ये मस्ती पसंद आ रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ट्रोलिंग करने से फुर्सत नहीं है.

पर्दे पर मिल्खा सिंह का कोच बना था ये एक्टर, बताया कैसी थी एथलीट संग पहली मुलाकात
एक यूजर ने लिखा- क्या तीसरी शादी होने वाली है? वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- 2 फेल शादी होने के बाद तुरंत तीसरे के साथ इतना खुश रहने वाली पहली बार देखी मैंने. क्या तुम श्वेता तिवारी हो या रियल प्रेरणा बासु. श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी को लेकर कई ट्रोल्स उनपर अटैक करते दिखे.

मेरी फिल्म में सुशांत की गलत छवि नहीं दिखेगी, बोले शशांक के डायरेक्टर
वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्वेता तिवारी को ट्रोल किया जा रहा हो. श्वेता को उनकी दोनों शादी टूटने पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. मालूम हो, श्वेता तिवारी की दो बार शादी हो चुकी है. पहली शादी से तलाक के बाद दूसरे पति संग भी श्वेता का विवाद चल रहा है. दोनों अलग हो गए हैं.