scorecardresearch
 

कविता कौशिक छोड़ रही हैं 'डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी'

कविता कौश‍िक 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' अब छोड़ने वाली हैं. कविता ने एक महीना का नोटिस भी दे दिया है.

Advertisement
X
कविता कौश‍िक
कविता कौश‍िक

छोटे पर्दे की दबंग एक्ट्रेस कविता कौशिक की टीवी पर वापसी अभी कुछ दिनों पहले ही 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' से हुई थी. कविता इस शो में आर्मी डॉक्टर का रोल निभाने के लिए बहुत उत्साहित थी.

लेकिन अब कविता ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वो इस शो से खुश नहीं हैं. खबरें आ रही हैं कि कविता अब ये शो छोड़ने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कविता ने एक महीना का नोटिस भी दे दिया है.

ये एक्ट्रेस कर सकती हैं कविता को रिप्लेस
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, कविता की जगह इस शो में श्वेता तिवारी आ रही हैं. हालांकि अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन प्रोडक्शन हाउस शो में श्वेता को लेना चाहता है.

अभी कविता और श्वेता दोनों ही कमेंट के लिए उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Advertisement