टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पिछले साल बेटे रेयांश को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद श्वेता की जिंदगी उसके ही ईर्द-गिर्द घूमती है. वो अक्सर रेयांश के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने रेयांश का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो उसे पहली बार कैचअप खिला रही हैं. कैचअप खाकर रेयांश का जो रिएक्शन था, वो आप मिस नहीं कर सकते.
कैचअप खाकर रेयांश ने ऐसा मुंह बनाया, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें इसका स्वाद पसंद नहीं आया. रेयांश का यह एक्सप्रेशन बहुत ही क्यूट है. यह वीडियो किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है. श्वेता ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- पहली बार कैचअप का स्वाद चखता हुआ.
Tasting ketchup for the 1st time..😂😍😘😘😘
Advertisement
आपको बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्वेता और उनके पति अनुभव कोहली के बीच सब ठीक नहीं है. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों में करियर को लेकर बहुत बहस होती है. सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने लिखा था- दोनों के बीच एक-दूसरे के करियर को लेकर लगातार बहस होती है. अभिनव को श्वेता की सफलता से समस्या है.
दूसरे पति के साथ भी श्वेता तिवारी के रिश्ते में आई खटास, क्या टूटेगी शादी?
हालांकि अभिनव ने एक बयान में कहा है कि उनके और श्वेता के बीच सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा- हमारे बीच सब ठीक है. मैं श्वेता की सफलता से कभी असुरक्षित नहीं हूं. हम दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और खुश हूं.
गौरतलब है कि श्वेता और अभिनव शो के सेट पर मिले थे. दोनों ने 2013 में शादी करने से पहले तीन साल तक डेट किया था.
इसके पहले श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी. शादी के 9 साल बाद साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया था. श्वेता ने राजा पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं. दोनों की एक बेटी पलक तिवारी भी है. खबरों के मुताबिक, पलक जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.