टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लंबे वक्त से कोर्ट में बेटे रेयांश की कस्टडी पाने के लिए लड़ रही थीं. अब एक्ट्रेस को इस केस में बड़ी राहत मिली है. श्वेता तिवारी और उनके एक्स हसबैंड अभिनव कोहली के बीच रेयांश की कस्टडी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस केस में श्वेता तिवारी की जीत हुई है. कोर्ट ने उन्हें बेटे की कस्टडी दी है. श्वेता इस फैसले से काफी खुश हैं.
कोर्ट को बेबुनियाद लगे अभिनव कोहली के आरोप
पति से अलग होने के बाद श्वेता ने रेयांश को पिछले 2 सालों से अपने पास ही रखा था. इस दौरान अभिनव ने श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अभिनव ने habeas corpus case भी फाइल किया था, इसके चलते आरोप लगाया था कि श्वेता उन्हें उनके बेटे से दूर रखती हैं. अपनी याचिका में अभिनव ने रेयांश की कस्टडी मांगी थी. कहा था कि श्वेता बिजी एक्ट्रेस हैं इसलिए उनके पास बेटे को देने के लिए वक्त नहीं है. हालांकि कोर्ट में अभिनव की ये अर्जी खारिज हो गई. कोर्ट को अभिनव के श्वेता पर लगाए गए इल्जाम बेबुनियाद लगे.
Amitabh Bachchan संग Sameera Reddy की डेट नाइट, पूछा आप मुझसे शादी करेंगे?
बेटे की कस्टडी मिलने पर श्वेता तिवारी का रिएक्शन
कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक, अभिनव अपने बेटे रेयांश से दो साल तक हफ्ते में एक बार श्वेता तिवारी की बिल्डिंग के एरिया में मिल सकते हैं. इस दौरान श्वेता या दूसरे फैमिली मेंबर का वहां मौजूद रहना जरूरी होगा. कोर्ट के फैसले से संतुष्ट श्वेता तिवारी ने कहा कि मैं यही चाहती थी. इन दो सालों में मैं जहां भी गई अभिनव में मुझे वहां फॉलो किया और हंगामा क्रिएट किया. ये रेयांश और मेरे लिए परेशान करने वाली चीज थी. अभिनव कभी भी मेरे दरवाजे पर आकर सीन क्रिएट कर देता था. मैंने कभी रेयांश और अभिनव को बात करने से नहीं रोका, मुझपर गलत आरोप लगाए गए.
चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें
''मैंने हमेशा अभिनव को रेयांश से मिलने का अधिकार दिया. जब कोर्ट ने रेयांश और अभिनव को आधा घंटा बात करने का आदेश दिया था. तब भी उनके आधा घंटे से ज्यादा देर तक बात करने पर मैंने रोका नहीं. लेकिन अभिनव में मुझे बुरी मां, बेपरवाह मां बताया. मैं अपने परिवार के लिए काम करती हूं और उन्हें अच्छा लाइफस्टाइल देना चाहती हूं, इसमें गलत क्या है. लेकिन वो हमेशा मेरे खिलाफ बोलता है.''
श्वेता कहती हैं- अभिनव ने आरोप लगाया कि मैंने रेयांश को किडनैप किया और उससे दूर रखा. उसे हमेशा से ही पता रहता था रेयांश कहां पर है. खतरों के खिलाड़ी के शूट के वक्त भी उसने हंगामा करने की कोशिश की जबकि वो जानता था कि रेयांश कहां रह रहा था.
अभिनव कोहली से अलग हो चुकी हैं श्वेता
श्वेता तिवारी और अभिनव की शादी 13 जुलाई 2013 को हुई थी. शादी के पहले वे तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. 2016 में श्वेता ने रेयांश को जन्म दिया था. खबरें हैं कि 2017 से उनकी शादी में विवाद पैदा होना शुरू हुआ. श्वेता ने 2019 में अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया था.अभिनव संग श्वेता की ये दूसरी शादी थी.