अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. केबीसी 13 में हर शुक्रवार को स्पेशल सेलेब्रिटी गेस्ट आते हैं. इस शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति के मंच में एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी नजर आएंगे. शो के कई मजेदार प्रोमो सामने आ रहे हैं. अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म का डायलॉग पंकज और प्रतीक बोलते दिख रहे हैं.
अमिताभ ने दिया प्रतीक-पंकज को चैलेंज
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो रिलीज किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी से ‘दीवार’ फिल्म का एक डायलोग बिहारी और गुजराती में बोलने के लिए कहते हैं. अमिताभ अपने डायलॉग की पहली लाइन बोलते हैं - 'आज खुश तो बहुत होगी तुम.' इतने में पंकज और प्रतीक उनके पीछे-पीछे भोजपुरी और गुजराती में शुरू हो गए.
KBC 13: डॉ. अश्विनी ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
पंकज त्रिपाठी ने अमिताभ के डायलॉग को भोजपुरी में कहा- ‘आज खुश बहुत होइब तू’. वहीं प्रतीक ने गुजराती में डायलॉग बोला. लेकिन अमिताभ बच्चन उन्हें बीच में रोक दिया. अमिताभ ने कहा- 'रुकिए…रुकिए अभी खत्म नहीं हुआ है.' जिसके बाद पंकज त्रिपाठी और प्रतीक अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
शो के एक और प्रोमो में अमिताभ बच्चन से प्रतीक गांधी पूछ रहे हैं कि क्या उनके घर में टीवी के रिमोट को तोड़ना और पुराने कपड़ों का पोछा बनाने जैसी चीजें होती हैं? इसपर अमिताभ अपना माथा पकड़ लेते हैं और हंसने लगते हैं.