3 महीने पहले ही स्टार भारत पर शुरू हुआ नया शो “अम्मा के बाबू की बेबी” को अचानक बंद कर दिया गया है. एक्टर्स भी शॉक्ड में हैं. इस बारे में आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में शो में बाबू का किरदार निभाने वाले करण खन्ना ने बताया, “हां ये सच है कि शो ऑफ एयर जा रहा है. स्टार भारत की टीआरपी ही बहुत लो है. जितना लोगों तक पहुचना था उतना पहुंच नहीं पाया शो. जिन जिन लोगों ने हमारे शो को देखा था, परफॉरमेंस, टैक्निकली तो उनका ये कहना था कि ये शो जैसा नहीं लगता है. रिएक्शन अच्छा था लेकिन टीआरपी अटक ही गई थी.''
3 महीने में बंद हुआ शो
''फिर जब लॉकडाउन लगा तो शूट बंद हो गया था और हमारे पास बैंक एपिसोड्स है 23 तक. फिर निर्णय किया था बैंक ख़त्म होने के बाद हम कुछ समय तक रिपीट करेंगे एपिसोड्स और फिर शूट शुरू करेंगे लेकिन फिर अचानक खबर आ गई की शो बंद हो रहा है, हम सब शॉक में है.”
आगे करण ने कहा, “अब कम्पटीशन इतना है कि क्या कहें और जब आपको अच्छा ब्रेक मिलता है और एक्टर्स भी फ्यूचर कैलकुलेट करते है और अचानक 3 महीने में शो बंद हो जाए तो बुरा तो लगता है और सेट के डेली वर्कस के लिए भी बहुत मुश्किल है, मुझे मेरे सभी को एक्टर्स का भी कॉल आ रहा था और उन्हें तो विश्वास ही नहीं हो रहा था लेकिन यही सच है की शो बंद हो गया है.”
टीआरपी शो के बंद होने की मुख्य वजह है. इसके आलावा लॉकडाउन के कारण शूट बंद होना भी शो के बंद होने से भी शो पर असर पड़ा है. करण कहते है, “सब टीआरपी का खेल है थोड़ी भी ठीक टीआरपी आ जाती तो सोचते जारी करने का. कुछ कह नहीं सकते की दर्शकों को कैसे शोज़ पसंद आ जाएं. अगर महामारी और लॉकडाउन नहीं होता तो शायद हमारे शो को और कुछ समय मिलता पिकअप करने का लेकिन सिचुएशन ही ऐसी है कि कुछ हो नहीं सकता.”
इसके आलावा स्टार भारत का एक और शो जो हाल ही में शुरू हुआ था जिसका नाम है “तेरी लाडली मैं” भी बंद होने जा रहा है और इसकी वजह महामारी और लॉकडाउन है. साथ ही टीआरपी भी शो के बंद होने की वजह है.