scorecardresearch
 

BB: 'तेरे लिए कुछ भी करूंगा, पप्पी चाहिए मुझे' Abhijeet Bichukale ने पार की हदें, रो पड़ीं Devoleena Bhattacharjee

टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स को म्यूजियम से चीजें चुरानी थी. अभिजीत वहां से कई सारी चीजें चुराते हैं और देवोलीना के गालों को छूकर बोलते हैं कि उनके पास कई सारे आइटम हैं. अभिजीत ने देवोलीना को कहा- तेरे लिए कुछ भी करूंगा. लेकिन पप्पी चाहिए मुझे. 

Advertisement
X
अभिजीत बिचकुले-देवोलीना
अभिजीत बिचकुले-देवोलीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिजीत ने मांगी देवोलीना से किस
  • अभिजीत पर भड़कीं तेजस्वी
  • देवोलीना का हुआ ब्रेकडाउन

बिग बॉस 15 फिनाले से बस 4 हफ्ते दूर है. टिकट टू फिनाले की दूसरी दावेदारी जीतने के लिए घर में रोमांचक गेम चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स जोश में हैं. टास्क के दौरान कभी कभी घर में अजीबोगरीब वाकये देखने को मिलते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है.

अभिजीत बिचकुले ने देवोलीना से मांगी KISS

जहां पर अभिजीत बिचकुले अपनी हदें पार कर देवोलीना भट्टाचार्जी से उन्हें किस करने की डिमांड करते हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स को म्यूजियम से चीजें चुरानी थी. अभिजीत वहां से कई सारी चीजें चुराते हैं और देवोलीना के गालों को छूकर बोलते हैं कि उनके पास कई सारे आइटम हैं. अभिजीत ने देवोलीना को कहा- तेरे लिए कुछ भी करूंगा. लेकिन पप्पी चाहिए मुझे. 

कभी कोरोना-कभी ड्रग्स, क्यों कंट्रोवर्सी में रहती हैं Karan Johar की पार्टियां?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद अभिजीत देवोलीना पर चिल्लाते हैं और पूछते हैं कि वो उन्हें कब किस करेंगी? जवाब में देवोलीना साफ कहती है कि वो ऐसा नहीं करेंगी. अभिजीत की ये हरकतें देख एक्ट्रेस का पारा चढ़ जाता है. वे अभिजीत को लाइन क्रॉस ना करने की और उनकी अच्छाई का फायदा ना उठाने की सलाह देती हैं. बाद में अभिजीत बताते हैं कि वो मजाक कर रहे थे. प्रतीक भी इस बात पर देवोलीना का सपोर्ट करते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 15, 14 December 2021 Written Updates: पति के खराब बिहेवियर से टूटा राखी सावंत का दिल

तेजस्वी प्रकाश बाद में देवोलीना से पूछती हैं क्या अभिजीत ने उन्हें सच में किस के लिए ब्लैकमेल किया था. देवोलीना ने इसमें हामी भरी. गुस्से में आईं तेजस्वी अभिजीत को फटकार लगाती हैं. जिसके बाद घर में बड़ा हंगामा होता है. देवोलीना का ब्रेकडाउन हो जाता है. अब अभिजीत बिचकुले की ये हरकत वीकेंड का वार में उन्हें सलमान खान के सामने किस मुसीबत में डालती है, ये देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Advertisement