scorecardresearch
 

शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश का नया प्रोजेक्ट, म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर

शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर से एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. बता दें कि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग
तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग

शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आए थे. दोनों ही स्टार्स को शो में काफी पसंद किया गया था. अब खबरें हैं कि दोनों एक बार फिर से एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.  

साथ नजर आएंगे शिविन-तेजस्वी

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, पॉपुलर डिमांड पर दोनों जल्द ही ऑडियंस को एंटरटेन करते दिखेंगे. दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. शिविन और तेजस्वी एक रोमांटिक नंबर में नजर आएंगे. रविवार को दोनों मुंबई में खूबसूरत लोकेशन पर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करेंगे.

तेजस्वी ने शिविन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने पर फैंस की मांग के बारे में जवाब देते हुए कहा, "मुझे ऐसे कई कमेंट्स मिले और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं. इसके अलावा, शिविन वास्तव में मेरे लिए पूरे शो के दौरान स्वीट रहा है और मुझे प्रोत्साहित करता रहा. मैं टीवी शो में उनके साथ काम करना पसंद करूंगी."

मालूम हो कि शिविन नारंग और तेजस्वी के अफेयर की खबरें भी आई थीं, जिसे दोनों ही स्टार्स ने सिरे से नकार दिया था. शिविन ने इस बारे में कहा था- जब हम कोई शो करते हैं तो फैंस मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच केमिस्ट्री पाते हैं और वो इसके बारे में सोशल मीडिया पर डालने लगते हैं. पर मुझे समझ नहीं आता कि फैंस को खतरों के खिलड़ी  में मेरी और तेजस्वी की केमिस्ट्री कहां देखने को मिलीं. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं.
 
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग ने साथ में भी टास्क परफॉर्म किए थे. शो की शूटिंग बुल्गारिया में हुई थी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement