scorecardresearch
 

फीस कटौती पर बोलीं अर्चना, 'इस इंडस्ट्री में टिकना है तो समझौता करना होगा'

अर्चना ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में माना है कि लॉकडाउन के बाद से आर्टिस्ट्स की फीस कम की गई हैं. लेकिन वे मानती हैं कि अगर इस इंडस्ट्री में टिके रहना है तो कई बार समझौता तो करना ही पड़ेगा.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह

कोरोना काल मे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है. पहले लंबे समय तक शो की शूटिंग रुकी रहीं और जब काम शुरू भी हुआ तब आर्टिस्ट की फीम कटौती करनी पड़ी. इस समय हर कोई घाटे में चल रहा है. इस दौर में खुद को इस इंडस्ट्री में टिकाए रखना अपने आप में बड़ी चुनौती है. अब इसी बात को समझती हैं अर्चना पूरन सिंह जिनकी मानें तो कोरोना काल में फीस कटौती आम बात हैं.

फीस कटौती कई बार जरूरी

अर्चना ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में माना है कि लॉकडाउन के बाद से आर्टिस्ट्स की फीस कम की गई हैं. लेकिन वे मानती हैं कि अगर इस इंडस्ट्री में टिके रहना है तो कई बार समझौता तो करना ही पड़ेगा. उनकी माने तो ये पहली बार नहीं है जब फीस कम की गई हो. जब 2011 के दौरान अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई थी, उस समय भी फीस कटौती करनी पड़ी थी. ऐसे में अर्चना मानती है कि कलाकारों को भी मुश्किल समय में मेकर्स की परेशानी को समझना चाहिए. 

कम फीस के लिए तैयार अर्चना

एक्ट्रेस के मुताबिक अगर मुश्किल समय में कलाकार अपनी फीस कम नहीं करेंगे तो कई बार एक को ज्यादा देने की वजह से चार लोगों का शो से बाहर निकालना पड़ता है. एक्ट्रेस की नजरों में वो ट्रेंड अच्छा नहीं है और उससे बचने के लिए कभी-कभी फीस कम करना ही सही फैसला है. अर्चना यहां तक कह रही हैं कि वे खुद की फीस भी कम करने को तैयार हैं. उन्होंने खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखा है.

Advertisement

वैसे इस समय अर्चना पूरन सिंह जरूर फीस कटौती की पैरवी कर रही हैं, लेकिन इसी मुद्दे की वजह से कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने शो के मेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया है.  

Advertisement
Advertisement