एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की के 3 अक्टूबर को लास्ट एपिसोड आने की खबरें हैं. 2 साल तक चला ये शो अब कम टीआरपी की वजह से बंद हो रहा है. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि शो में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ समथान भी शो छोड़ रहे थे. अब कसौटी जिंदगी की जगह कौनसा शो लेगा इसे लेकर भी चर्चा गरम है.
ये शो करेगा कसौटी को रिप्लेस!
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- कसौटी जिंदगी की जगह शो गुम है किसी के प्यार में लेगा. इस शो में नील भट्ट नजर आएंगे. वहीं एश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा भी शो में लीड रोल में होंगी. शो में लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा. ये शो बंगाली सीरियल Kusum Dola का रीमेक होगा. सीरियल 8 बजे आएगा. Cockcrow & Shaika entertainment इस शो को प्रोड्यूस करेगा. छोटी सरदारनी शो को भी ये ही प्रोडेक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है.
नील, शो रूप: मर्द का नया स्वरूप में पिछली बार देखे गए थे. वहीं कसौटी की बात करें तो सीरियल का लॉन्च खूब जोरों-शोरों से हुआ था. शो को लेकर काफी हाइप क्रिएट किया गया. लेकिन सीरियल फैंस को एंटरटेन करने में कुछ खास सफल नहीं हो पाया. शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, करण पटेल और आमना शरीफ लीड रोल में हैं.
बता दें कि मेकर्स सबकुछ हैप्पी नोट पर एंड करना चाहते हैं. और मेकर्स फैंस को वो देना चाहते हैं, जिसे वो एंजॉय करें. और वो है कास्ट के बीच की केमिस्ट्री. दूसरा पार्थ और साहिल के बीच की इक्वेशन शो में काफी पसंद की जाती रही है. जिस तरह से शो का एंड होगा उसे देख फैंस काफी खुश होंगे.