अभिनेत्री शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका में नजर आएंगी. शिवांगी ने कहा कि वह शो के आने वाले सीन्स ऋषिकेश में होने वाली शूटिंग से रोमांचित हैं, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था.
मूल रूप से देहरादून की शिवांगी ने एक बयान में कहा , 'ऋषिकेश मेरे लिए घर जैसा है, क्योंकि मैं उसी जगह से हूं. इतने सालों से सफलतापूर्वक चल रहे शो का हिस्सा होना बेहद मजेदार है. मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय देहरादून और ऋषिकेश में रोमांचक खेलों का मजा उठाते हुए बिताया था. अब मैं शूटिंग के लिए अपनी ही जगह वापस जा रही हूं.'
शिवांगी ने कहा, 'मैं शो के कलाकारों और कर्मचारियों को अपनी नजरों से ऋषिकेश दिखाऊंगी.' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.